
जयपुर / जयपुर में 10वीं क्लास की स्टूडेंट से गैंगरेप के मामले में आरोपियों ने पीड़िता के परिवार को इतना धमकाया कि मौसा ने परेशान होकर सुसाइड कर लिया। आखिर पीड़िता के मौसा को किस तरह परेशान किया गया ये सवाल हमारे मन में था। पीड़ित परिवार का दर्द जानने भास्कर रिपोर्टर जयपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर मालपुरा स्थित पीड़ित परिवार के घर पहुंचा। पीड़ित परिवार बताया कि आरोपी के रिश्तेदार फोन कर हमें परेशान कर रहे हैं। जान से मारने की धमकी देते हैं। इसी से परेशान पीड़िता का मौसा शनिवार देर रात घर के पीछे ही फंदे पर लटक गया।
अब इस मामले में मृतक के बेटे ने मुहाना थाने में रविवार रात रेप के आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।वहीं, आरोपियों के धमकाने का ऑडियो मृतक के बेटे ने भास्कर को दिया। इसमें रेप के आरोपी का परिजन पीड़ित परिवार को धमका रहा है। बोला- गोली मार दूंगा, आज इसके घर आकर इसे मार दूंगा। 315 की गोली डाल दूंगा तेरे शरीर में। पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे ने मनीष चौधरी, आयुष कुमावत, लख्खा गुर्जर, किशन मीणा, रोहित कुमावत और मनीष चौधरी के जीजा विशाल चौधरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
वहीं, आरोपियों के पीड़ित परिवार को धमकाने का भी एक ऑडियो सामने आया है –
आरोपी का जीजा- तेरी क्या परेशानी है।
पीड़ित का परिजन- मेरे को कोई परेशानी नहीं हैं।
आरोपी का जीजा– तू क्या एमएलए है, मिलने बुलाया था, क्यों नहीं आया?
पीड़ित का परिजन- कौन बोल रहा है?
आरोपी का जीजा – विशाल चौधरी बोल रहा हूं,मेरे से एक बार मिल ले फिर पता चलेगा कौन हूं मैं।
आरोपी का जीजा – पहले स्टांप लेकर आने के लिए कहा था
पीड़ित का परिजन – मैने तो ऐसा कुछ भी नहीं कहा भाई साहब,पैसा नहीं चाहिए मुझे।
आरोपी का जीजा- तेरे को गोली मार दूंगा, क्या तू डिप्टी-एसपी है, बोल कहा मिलेगा अभी आता हूं। मैं तो आज इसके घर आकर इसे मार दूंगा। 315 की गोली डाल दूंगा तेरे शरीर में, मुझे विशाल चौधरी बोलते हैं।
पहले सामान्य सुसाइड का केस दर्ज किया था –
मुहाना थाना पुलिस ने पीड़िता के मौसा के सुसाइड को सामान्य मानते हुए रविवार सुबह मामला दर्ज किया था, लेकिन जब मृतक के बेटे ने मीडिया को मृतक का मरने से पहले वाला वीडियो दिया तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए। इस पर परिजनों को रविवार रात 11 बजे थाने बुलाकर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामला दर्ज किया।
मृतक के बेटे ने बताया कि मेरी नाबालिग मौसेरी बहन के साथ हुए शारीरिक शोषण के बारे में पांच आरोपियों को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद से एक आरोपी विशाल चौधरी लगाताार फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। गाली-गलौज और डर के कारण उसके पिता ने शनिवार को सुसाइड कर लिया। बेटे का आरोप है कि उसके पिता को मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा था।
पीड़िता ने जहर खाया तो खुला था मामला –
जयपुर में 10वीं क्लास की स्टूडेंट को बहला-फुसलाकर होटल में ले गए क्लासमेट ने उसे नशीली कोल्ड कॉफी पिलाई। जब छात्रा बेहोशी की हालत में हो गई तो उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके चार दोस्तों ने भी छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था। लड़की को ब्लैकमेल कर उससे करीब 60 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। इन सब से तंग आकर छात्रा ने 10 अक्टूबर को जहर खा लिया था।
राजस्थान नंबर एक पर है –
एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान रेप के मामलों में देश में पहले नंबर पर है। राजस्थान में साल 2021 में कुल 6,337 रेप के मामले सामने आए, जो साल 2020 के 5,310 के मुकाबले एक हजार ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक 2020 और 2021 में राजस्थान में सबसे अधिक रेप के मामले सामने आए हैं। राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में रेप के मामले दर्ज हुए। वहां पर 2020 में 2,339 मामले थे, जबकि 2021 में ये नंबर बढ़कर 2,947 हो गए।
रेप केस के मामलों में राजस्थान 2020 से टॉप पर है। प्रदेश में पिछले 28 महीनों (2020 से अप्रैल 2022) तक दुष्कर्म के 13,890 केस दर्ज हुए हैं। इनमें से 11,307 दुष्कर्म नाबालिग लड़कियों से हुए। वहीं दो साल में 12 साल से छोटी उम्र की 170 बच्चियों से दरिंदगी के मामले सामने आए।
हालांकि, करीब एक महीने पहले राजस्थान के डीजीपी एम एल लाठर ने एनसीआरबी की रिपोर्ट पर सवाल उठाए थे। DGP ने कहा था कि- जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी व आम नागरिक, सबकी जिम्मेदारी है कि राजस्थान की छवि सुधारी जाए। उन्होंने कहा था कि जहां तक NCRB के आंकड़ों का सवाल है, तो इन्हें समझने की समझ भी होनी चाहिए। महिला क्राइम में राजस्थान के नंबर 1 होने की बात कही जा रही है, हमारा ओवर ऑल क्राइम में पहला नहीं बल्कि 7वां नंबर है। पूरे आंकड़ों को समग्र रूप से देखेंगे तब भी देश में 7वां स्थान है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे