हेल्‍थ

Skin Care Tips: चेहरे पर मुंहासे होने का कारण बन सकती हैं ये चीजें, आज ही इन से बनाएं दूरी…

Tips To Remove Pimples: चेहरे पर मुंहासे होना तो आम बात है लेकिन ये समस्या चेहरे पर दाग का काम करती है. वैसे तो मुंहासे किसी भी स्किन टाइप पर हो जाते हैं लेकिन ऑयली स्किन (Oily Skin) पर ये ज्यादा होते हैं.  मुंहासे (Pimples)  होने का कोई एक कारण नहीं होता बल्कि कई सारे हो सकते हैं. इसके साथ-साथ हमारा खान-पान भी मुहासों को बढ़ाने में मदद करता है. ऐसे में हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जो मुहांसों (Pimples) को बढ़ाने का काम करती हैं.

इन चीजों से बनाएं दूरी :

शुगरी फूड्स –

अगर आपके त्वचा पर मुहासें  हो रहें हैं तो ऐसे में आपको ऐसी चीजें खाने से बचना चाहिए जिसमे चीनी की मात्रा अधिक हो.  चीनी हॉर्मोन के साथ साथ सूजन पर भी असर डालती है.  अगर आप ऐसे खान पान का सेवन बंद कर देते हैं तो यह इन्सुलिन की मात्रा को कम करने में मदद कर सकता है. जिससे मुंहासों की समस्या से बचा जा सकता है.

डेरी प्रोडक्ट्स –

डेरी प्रोडक्ट्स यानि दूध से बानी हुई चीजे यह भी मुहासों को बढ़ावा दें सकती हैं. जब आप इन सब चीजों का सेवन शुरू कर देते हैं. तब यह आपके होर्मोनेस को असंतुलित कर देता है जिससे त्वचा पर  मुहासें होतें हैं. इसलिए अगर आप मुंहासों की समस्या से पीड़ित है और आप डेरी प्रोडक्ट्स का सेवन कर रहे हैं तो इसका सेवन आज से ही बंद कर दें ऐसा करने से आप मुंहासों की समस्या से बच सकते हैं.

हाई ग्लिसेमिक इंडेक्स फ़ूड-

हाई ग्लिसेमिक इंडेक्स फ़ूड जैसे की आलू, तरबूज, केक, कूकीज यह सभी चीज़े आईजीएफ 1 हॉर्मोन को बढाती हैं. जो की मुहासों का कारण बनते हैं.  इसलिए आपको आज से ही इनका सेवन बंद कर देना चाहिए.

इन बातों का भी रखें ध्यान –

मुंहासों (Pimples)  से बचने के लिए आप अपने चेहरे पर ऑयल को जमा ना होने दें. इसके अलवा सोने से पहले चेहरे को एक अच्छे फेस वॉश से साफ जरूर करें. ऐसा करने से आपके चेहरे पर जमा ऑयल साफ हो जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button