व्यापार

Bank Holiday: अक्टूबर के बाकी बचे 14 दिनों में 9 दिन बैंक रहेंगे बंद, त्योहारों के लिए कर लें कैश का इंतजाम

Bank Holidays: अक्टूबर महीने में त्योहारों की भरमार है। दिवाली, भाईदूज, छठ जैसे कई त्योहार इस महीने हैं। ऐसे में बैंकों की लंबी छुट्टियां होने वाली है। अगर बात करें अक्टूबर के बाकी बचे दिनों की तो महीने के बचे 14 दिनों में से 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। जी हां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी छुट्टियों की लिस्ट देखें तो बैंक नौ दिन बंद रहने वाले हैं। यानी अब सिर्फ 5 दिन ही बैंक खुलेंगे।

बैंक की छुट्टी

त्योहारों के सीजन में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम बचा है या फिर आपको बैंक जाकर कैश निकालना है या जमा करना है तो आप बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें, क्योंकि इस महीने अब बैंक 5 दिन ही खुले रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक बैंक 9 दिन बंद रहने वाले हैं।
हालांकि राहत भरी खबर है कि ये छुट्टियां देशभर में एक साथ नहीं होगी। रिजर्व बैंक के जारी हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। आपके शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे ये उस राज्य में मनाए जाने वाले फेस्टिवल पर निर्भर करता है।

बैंक हो बंद तो ऐसे निपटा सकते हैं काम

बैंक हो बंद तो ऐसे निपटा सकते हैं काम

अगर बैंक बंद हैं तो आप डिजिटल बैंकिंग का सहारा लेकर अपने काम का निपटा सकते हैं। आप ऑनलाइन तरीके से अपने बैंक से जुड़े काम को निपटा सकते हैं। ऑनलाइ ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट जैसे काम कर सकते हैं। आइए देखें कि बैंक कब-कब बंद है।

 9 दिन बैंकों की छुट्टी

9 दिन बैंकों की छुट्टी

  • बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट देखें तो 18 अक्टूबर को कटि बिहू के अवसर पर गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी होगी।
  • 22 अक्टूबर को महीने का चौथा शनिवार हैं, जिसके कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 अक्टूबर को काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी के मौके पर केवल गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा के अवसर पर गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
 बैंकों की छुट्टी की लिस्ट

बैंकों की छुट्टी की लिस्ट

  • 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज के अवसर पर अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 अक्टूबर को चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / निंगोल चक्कूबा के अवसर पर गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 अक्टूबर को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 31 अक्टूबर को छठ पूजा के अवसर पर अहमदाबाद, रांची, पटना में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button