careerकैरियरजॉबरोजगार

Sarkari Naukri: टीचर और लाइब्रेरियन सहित कई पदों पर 600 से अधिक वैकेंसी, आवेदन 19 अक्टूबर से…

Sarkari Naukri 2022 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने लाइब्रेरियन, असिस्टेंट टीचर, टीजीटी सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. डीएसएसएसबी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती के तहत कुल 632 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर भर्ती डीएसएसएसबी की वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/home/Delhi-Subordinate-Services-Selection-Board पर जाकर करना है.

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 18 नवंबर 2022 है. डीएसएसएसबी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती 2022 के लिए योग्यता मापदंड सहित अन्य जानकारियों के लिए नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया जा रहा है.

डीएसएसएसबी भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल

लाइब्रेरियन- 100
असिस्टेंट टीचर (नर्सरी)-4
टीजीटी कंप्यूटर साइंस-106
डोमेस्टिक साइंस टीचर-201
फिजिकल एजुकेशन टीचर- 221

डीएसएसएसबी भर्ती 2022 शैक्षिक योग्यता

लाइब्रेरियन

– किसी मान्यता प्राप्त विवि से डिग्री.
-बैचलर डिग्री या इसके समकक्ष लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा.
-लाइब्रेरी/लाइब्रेरी कंप्यूटराइजेशन में दो साल का अनुभव.

असिस्टेंट टीचर (नर्सरी)

-12वीं पास होना चाहिए.
-नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में कम से कम दो साल का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स या बीएड.
-सेकेंडरी लेवल में हिंदी विषय रहना चाहिए.

टीजीटी कंप्यूटर साइंस

-कंप्यूटर अप्लीकेशन में बैचलर डिग्री.
या कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन.
या बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी).

गृह विज्ञान टीचर

-गृह विज्ञान में बैचलर डिग्री.
-गृह विज्ञान टीचिंग सब्जेक्ट के रूप में और बीएड डिग्री.

फिजिकल एजुकेशन टीचर

-ग्रेजुएशन के साथ फिजिकल एजुकेशन में बैचलर (बीपीएड) की डिग्री.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू- 19 अक्टूबर 2022

आवेदन की लास्ट डेट- 18 नंबर 2022

डीएसएसएसबी भर्ती नोटिफिकेशन 2022

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button