भिलाई । भाजपा पार्षद दया सिंह ने इंडस्ट्रियल एरिया की बदहाल सड़कों को कलेक्टर दुर्ग को पत्र लिखा है। दया ने अपने पत्र में कहा कि, पिछले 40-50 वर्षों से छावनी, नंदिनी रोड और इंडस्ट्रियल एरिया, खुर्सीपार इलाके में बड़े-बड़े उद्योग संचालित हो रहे हैं। यहां हजारों-लाखों लोग काम के लिए आश्रित है। इससे जीवनयापन चलता है।
लेकिन इन इलाकों की सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे है। धूल ही धूल है। धूल के बड़े-बड़े गुबार देखने को मिलते हैं। सड़क उबड़-खाबड़ है। गड्ढों की वजह से रोज हादसे हो रहे हैं।
लेकिन किसी ने भी सड़कों का उद्धार नहीं किया है। इन सड़कों में 400 से ज्यादा हैवी-लाइट इंडस्ट्रीज में काम करने वाले श्रमिक गुजरते हैं, उपयोग करते हैं। वहीं हजारों-लाखों की जनसंख्या भी इसी सड़क का उपयोग करती है…
यहां की सड़कें ज्यादा खराब
– पावर हाउस से नंदिनी रोड की स्थिति दयनीय है, बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिन्हें बनाना चाहिए।
– छावनी चौक से ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इसका भी जीर्णोद्धार करने की आवश्यकता है।
– एसीसी चौक के सामने से नंदिनी रोड वाला मार्ग भी बदहाल है।
– छावनी बस्ती की सड़कें भी ठीक नहीं है
– छावनी से खुर्सीपार जाने वाला मार्ग भी बदहाल है। 18 नम्बर रोड से शासकीय स्कूल वृन्दा नगर गौरवपथ तक कैंप एरिया वार्ड 29 का रोड बनाना है l
– इंडस्ट्रियल एरिया में नाली निर्माण बड़ा मुद्दा है।
– कैमिकल युक्त पानी वार्ड-44 और बापूनगर के रहवासियों को पीना पड़ रहा है। इसका परमानेंट समाधान निकाला जाए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे