रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने चुनाव में गुप्त मतदान करने की बात कही. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव भवन में मतदान करने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि हर 5 साल में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होता है. उन्होंने गांधी परिवार के चुनाव में नहीं उतरने के सवाल पर कहा कि गांधी परिवार का कद इतना बड़ा है कि कोई खड़ा नहीं होता था.
लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा है, तो अन्य प्रत्याशी मतदान में खड़े हैं. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गांधी परिवार में सोनिया गांधी राहुल गांधी का अनुभव इतना बड़ा है. उनके परिवार का बलिदान देश के सामने है. उनसे सलाह लेकर काम करने में कोई दिक्कत किसी को नहीं है. उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में वोटिंग की बहुत अच्छी व्यवस्था है.
सारे इसी डेलिकेट मतदान कर रहे हैं. मैंने भी मतदान किया है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में नड्डा साहब दोबारा चुने गए वह पता नहीं चला. कांग्रेस में कम से कम आंतरिक प्रजातंत्र तो है. यदि सोनिया गांधी या राहुल गांधी नामांकन करते तो मतदान की स्थिति नहीं बनती. उन्होंने नामांकन नहीं किया, इसलिए मतदान की स्थिति बनी. नए अध्यक्ष बनने से 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 2024 में बिल्कुल इससे फर्क पड़ेगा. बेरोजगारी से, महंगाई से और जीएसटी से देश के लोग परेशान हैं. नेतृत्व परिवर्तन का असर 2024 में बिल्कुल पड़ेगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे