अपराधछत्तीसगढ़जुर्मदुर्ग

महिला से दिनदहाड़े 4 लाख 64 हजार की लूट, झूठी निकली, बीसी की रकम ना देने के लिए पति के साथ मिलकर महिला ने रचा षड्यंत्र…

प्रार्थीया भावना राठौर पति भूपेंद्र राठौर उम्र 28 वर्ष निवासी एरावत परिसर पदमनाभपुर दुर्ग ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिन में 11.45 बजे अपने घर से बीसी की रकम 464000 रू को एक गुलाबी रंग की बैग में रखकर स्कूटी के हैंडल में टांगकर कुम्हारी में जमा करने के लिए लेकर निकली जो तालपुरी मरोदा होते हुए उतई गई.

जहां पर एक टेलर को कपडा सिलने के लिए देने के लिए गई उसके बाद स्कूटी से डुंडेरा मोरिद होते हुए (सोमनी के पास पहुंची थी प्यास लगने पर स्कूटी रोककर अपने पास रखे बोतल के पानी को पी रही थी इसी दौरान एक काले रंग की मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति आए और स्कूटी के हैंडल में टंगे पैसों से बैग को चोरी कर ले गए कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.

आरोपियों की शीघ्र पतासाजी हेतु एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट दुर्ग एवं थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त टीम गठित कर लगाया गया था, प्रार्थीया से विस्तृत पूछताछ किया गया, मार्गों में लगे सीसीटीवी फुटेज का सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया, तकनीकी आधार पर भी जानकारी जुटाई गई जिससे कुछ विरोधाभास दिखाई देने लगे.

जिससे प्रार्थीया से विस्तृत एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर बीसी की रकम उठाकर 6-7 लोगों को व्याज पर दे देना, उनके द्वारा मूल और ब्याज की रकम नहीं देने से बीसी की रकम वापस जमा करने से बचने के लिए 464000 रू को रास्ते से चुराकर ले जाने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराना बताई, टीम द्वारा चंद घंटो में ही उक्त मामले का खुलासा करने में सफलता प्राप्त हुई.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button