अपराधछत्तीसगढ़जुर्मभिलाई

स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर को चेम्बर में घुसकर जेल में सड़ा देने की दी धमकी देकर पांच लाख की फिरौती मांगने वाला ठग गिरफ्तार, ईडी का दिया हवाला…

छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव के निर्देशन पर व सीएसपी भिलाई नगर नसरूल्ला सिद्धिकी के दिशा निर्देश पर सुपेला पुलिस थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के द्वारा गठित पुलिस टीम ने स्पर्श अस्पताल में घटित घटना के आरोपी संजीव एस जैन निवासी राजनांदगांव को गिरफ्तार करने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।

ज्ञात हो कि दिनांक 12/10/22 को स्पर्श अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी एवं डायरेक्टर के द्वारा थाना सुपेला में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दिनांक 11/10/22 को स्पर्श अस्पताल में जबरदस्ती डायरेक्टर के चेम्बर में घुसने पर डायरेक्टर के द्वारा आप जबरदस्ती हमारे चेम्बर में क्यों आये पूछने पर अपना एक आईडी कॉर्ड जिसमें छ.ग. सरकार का लोगो लगा था दूर से दिखाकर तुरंत जेब में रख लिया और अपने आपको स्वास्थ मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम्हारे अस्पताल की बहुत शिकायतें मिली है। डायरेक्टर को उसके सोफे में रखा बैग को तुरंत हटाने धमकाते हुए बोला कि तुम्हारे अस्पताल का लाईसेंस कैंसिल करवा दूंगा और अस्पताल में ताला लगवाकर तुमको जीवन भर जेल में सड़वा दुगा, तुम्हारे परिवार को भी मैं जानता हूं बोलते हुए कहा कि अगर इन सब समस्याओं से बचना है तो पांच लाख रूपये दो रकम कैसे और कहां दोगे मैं बताऊंगा।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध धारा 452, 384, 388, 417 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान आरोपी का पता तलाश किया गया। आरोपी को जब यह पता चला कि उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ है तो अपनी स्थिति को लुकाने छुपाने के लिए अपने अड्डे बदलता रहा और अपना मोबाईल बंद कर दिया।

सुपेला पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास के बाद मुखबिर की सूचना पर राजनांदगांव से रायपुर फरार होते वक्त सुपेला में धर दबोचा तथा पूछता करने पर अपना नाम संजीव एस जैन पिता स्व. एस. एस. जैन ममता नगर, रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी व हीरा मोती लाईन राजनांदगांव का बताया और कड़ी पूछताछ पर अपना अपराध कबूल कर लिया।

सुपेला पुलिस के द्वारा घटना में प्रयुक्त आईडी कॉर्ड जिसमें छ.ग. सरकार का लोगो बना है जप्त कर लिया है आरोपी को दिनांक 15/10/22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग दाखिल किया गया है। प्रकरण में थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, एएसआई आरके दीवान, प्र.अ. संतोष शर्मा, आर विकास तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अपराध क 1.

986/22

धारा

452,384,388,417 भा.द.वि.

प्रार्थी का नाम

संजय कुमार गोयल डायरेक्टर एवं चिकित्सा अधिकारी स्पर्श अस्पताल सुपेला

आरोपी का नाम

संजीव एस जैन पिता स्व. एस.एस. जैन उम्र 54 वर्ष निवासी ममता नगर गली नं. 5/ रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी / व बसतपुर राजनादगाव

दिनांक घटना समय

11/10/22 के दोपहर करीबन 12:00 बजे। दिनांक रिपोर्ट 12/10/22

मामले का विवरण

स्पर्श अस्पताल सुपेला के डायरेक्टर के चेम्बर में जबरन घुसकर डरा-धमकाकर अस्पताल में ताला लगवाने व जेल में सड़ा देने व परिवार की धमकी देकर पांच लाख रूपये की डिमांड करना।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button