अपराधछत्तीसगढ़रायपुर

रेलवे पटरी पर लेट गया था युवक, पुलिस ने बचाई जान…

रायपुर। एक युवक रेलवे पटरी पर लेट गया था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में जान बचाई। पुलिस ने बताया कि रात्रि लगभग 12.00 बजे गंज पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत चूना भठ्ठी ब्रीज के ऊपर स्थित रेलवे ट्रैक में एक व्यक्ति आत्महत्या करने की नियत से पटरी पर लेटा है।

सूचना को थाना प्रभारी गंज द्वारा गंभीरता से लेते हुए सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए डायल 112 की टीम को उक्त स्थान पर रवाना किया गया। डायल 112 में कार्यरत् आर. गोवर्धन जंघेल एवं चालक हीरूराम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि एक व्यक्ति पटरी पर लेटा है। आर. गोवर्धन जंघेल एवं चालक हीरूराम द्वारा व्यक्ति को बलपूर्वक पटरी से उठाकर थाना लाया गया।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना निवास स्थान जांजगीर चांपा होने के साथ ही पारिवारिक कारणों से परेशान होकर आत्महत्या करने की नियत से रेलवे पटरी पर लेटना बताया गया। जिस पर थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा व्यक्ति के परिजनों को थाना बुलाकर व्यक्ति को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस प्रकार पुलिस की तत्परता व कुशलता पूर्वक कार्यवाही से एक व्यक्ति की जान बचाई गई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button