व्यापार

Canara Bank की स्पेशल FD स्कीम पर मिलेगा 7.50% का ब्याज, फ़टाफट करें चेक…

केनरा बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम (Special Fixed Deposit Scheme) लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत ग्राहक को ज्यादा ब्याज मिलेगा. इस FD की समयावधि 666 दिन की है जिस पर सामान्य नागरिकों को 7 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन को 7.50 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा.

बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक यह एफडी स्कीम 7 अक्टूबर, 2022 से लागू है, जो कि 2 करोड़ से कम राशि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (Canara Bank FD Rates) पर लागू हैं. केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने कस्टमर्स को एक ट्वीट कर इस स्पेशल एफडी स्कीम के बारे में जानकारी दी. बैंक ने ट्वीट में कहा, “अब अपने निवेश पर अधिकतम रिटर्न प्राप्त करें! पेश है केनरा स्पेशल डिपॉजिट स्कीम जो 666 दिनों के लिए निवेश करके 7.50% ब्याज देती है.”

666 दिन वाला स्पेशल एफडी स्कीम

केनरा बैंक ने अपने ट्वीट में बताया कि कस्टमर्स को इस 666 दिन वाले एफडी स्कीम पर कस्टमर्स को 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. वहीं बैंक के सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को इन एफडी पर 7.5 फीसदी तक ब्याज मिलता है.

केनरा बैंक के लेटेस्ट FD रेट्स

बैंक ने 7 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर में 35 आधार अंकों का इजाफा करते हुए इसे 2.90% से 3.25% कर दिया है. 46 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाराशि पर ब्‍याज को 4% से बढ़ाकर 4.25% कर दिया गया है. इसी तरह 91 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर बैंक अब 4.50% की दर से ब्याज देगा.

ब्‍याज में 135 आधार अंकों का इजाफा

केनरा बैंक ने 180 दिनों से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज में 125 आधार अंकों की वृद्धि की है. पहले जहां 4.65 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलता था तो अब यह 5.90% की दर से मिलेगा.

इसी तरह 270 दिनों से एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर मिलने वाले ब्‍याज में 135 आधार अंकों का इजाफा करते हुए इसे 4.65% से 6.00% कर दी. बैंक ने 1 वर्ष से 2 वर्ष की समयावधि में मैच्‍योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों को 5.50% से बढ़ाकर 6.50% कर दिया है. 1 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 6.50% फीसदी ब्‍याज मिलेगा. पहले यह दर 5.55% थी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button