छत्तीसगढ़दुर्घटनाभिलाई

प्लांट में बड़ा हादसा : ब्लास्ट फर्नेस का वॉल्व फटने से लगी भीषण आग, फायर टेंडरो ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू…

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में 13 अक्टूबर 2022 को लगभग 5:00 बजे धमन भट्टी नंबर आठ के स्टोव नंबर 3 के कंपनसेटर से हवा का रिसाव होने लगा। हवा गर्म थी, इस कारण उसमें आग लग गई । आग की सूचना मिलते ही बीएसपी अफसरों में हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दो फायर टेंडरों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे से कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन यह ज्यादा भड़क जाती तो गंभीर हादसा भी हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र में गुरुवार शाम लगभग 5 बजे धमन भट्टी नंबर आठ के स्टोव नंबर 3 का कंपनसेटर फट गया और इससे हवा का रिसाव होने लगा। हवा गर्म होने के कारण उसमें आग लग गई। जानकारी मिलने के बाद यहां के अफसरों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि इस हादसे से कुछ घंटों के लिए कर्मियों में हड़कंप मच गया था।

भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क अधिकारी जेकब कुरियन ने बताया कि सामान्य आग थी और लगभग एक घंटे से भी कम समय में आग पर काबू पा लिया गया। ब्लास्ट फर्नेस 8 में 3 स्टोव हैं और स्टोव नंबर तीन को बाईपास कर बाकी दोनों स्टोव की मदद से उत्पादन को चालू रखा जा रहा है। इस घटना में किसी प्रकार से जनहानी नहीं हुई पूरे हालात सामान्य हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button