विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुआ विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन…
दुर्ग / माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार जायसवाल के विशेष मार्गदर्शन में एवं आशीष डहरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण।
दुर्ग के निर्देशन में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पैरालीगल वालिन्टियर्स विनय घनशाला व डुलेश्वर मटियारा के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम-रिसाली, मरोदा, भिलाई, राजेन्द्र पार्क दुर्ग, वृद्धाश्रम दुर्ग, स्वास्थ्य भवन मोहलई आदि स्थानों पर किया गया जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग के नागरिक शामिल हुए।
शिविर में पैरालीगल वालिन्टियर्स द्वारा जनमानस को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही साथ मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के बारे में बताया साथ ही लोगों को विधिक रूप से जागरूक किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न कानूनी पहलुओं की जानकारी देते हुए।
संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य निरंतरता के बारे में जागरूकता बढ़ाना, मानसिक बीमारी से जुड़े कलंक को कम करना तथा मदद मांगने वाले व्यवहारों और।
भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा देने के साथ ही साथ मानसिक दबाव में आ कर उठाये जाने वाले आत्मघाती कदमों पर रोक लगाना तथा जनमानस को कानूनी जानकारी प्रदान करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के महत्व को उजागर करना है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे