Gold Price Today : सस्ता सोना खरीदने का आज है मौका! चांदी भी इतने रुपये लुढ़की, चेक करें लेटेस्ट रेट…

वैश्विक संकेतों से सोमवार, 10 अक्टूबर को भारतीय बाजार में भी सोने और चांदी के भावों में गिरावट देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के मुकाबले चांदी के भाव में ज्यादा गिरावट आई. यही ट्रेंड शुरुआती कारोबार में भारतीय वायदा बाजार में देखा जा रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) सोमवार को शुरुआती ट्रेडिंग में 0.75 फीसदी लुढ़क गया है.
आज चांदी के भाव में बड़ी गिरावट आई है और यह एमसीएक्स पर यह 2.04 फीसदी गिरी है. सोमवार को एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 392 रुपये गिरकर 51,585 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 51,685 रुपये पर खुला था. खुलने के बाद भाव एक बार 51,540 रुपये हुआ. थोड़ी देर बाद यह 45 रुपये चढ़कर 51,585 रुपये हो गया.
वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी के भाव में भारी गिरावट आई है. चांदी का रेट 1,239 रुपये टूटकर प्रति किलो 59,546 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 60,000 से शुरू हुई. एक बार भाव गिरकर 59,501 रुपये हो गया. लेकिन, कुछ समय बाद इसमें थोड़ा सुधार हुआ और भाव 59,546 रुपये पर ट्रेड करने लगा.
ग्लोबल मार्केट में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने और चांदी के भावों में गिरावट आई है. सोने का हाजिर भाव 0.35 फीसदी गिरकर 1,689.01 डॉलर प्रति औंस हो गया है. शुक्रवार को भी सोने का भाव 0.41 फीसदी गिरा था. सोने के साथ ही आज चांदी के भाव में भी गिरावट आई है. चांदी का हाजिर भाव आज 1.86 फीसदी गिरकर होकर 19.76 डॉलर प्रति औंस हो गया है. हालांकि, पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को चांदी के भाव में थोड़ा उछाल आया था.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
पिछले सप्ताह सोने में आई थी तेजी –
भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह सोने और चांदी के भावों में मजबूती दर्ज की गई थी.पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1,378 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी, जबकि चांदी के भाव में 3,531 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले सप्ताह (3 से 7 अक्टूबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 50,387 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 51,765 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 57,317 से बढ़कर 60,848 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.