छत्तीसगढ़दुर्ग

श्रमण संघीय युवाचार्य महेंद्रऋषि जी महाराज का 56 वां जन्मोत्सव पर पूरे देश से पहुचे श्रद्धालु…

दुर्ग / जैन समाज के श्रमण संघीय युवाचार्य महेंद्रऋषि जी महाराज का आज जन्मोत्सव दुर्ग के बांधातालाब के समीप छत्तीसगढ प्रवर्तक पूज्य रतन मुनी जी महाराज के सानिध्य में जन्मोत्सव बड़े ही भक्ति भाव के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के कोने कोने से पहुच महेंद्रऋषि जी महाराज को बधाई व शुभकामनाएं दी,

आपको बता दें कि जैन समाज में चार्तुमास का विशेष महत्व है, इस वर्ष के 10 जुलाई से चार्तुमास शुरू हो चुका है। जुलाई मास से आरंभ होकर तीन नवंबर तक चलने वाले चातुर्मास पर्व का धार्मिक मान्यताओं में अलग ही महत्व है । इस दौरान संतों, मुनियों द्वारा एक ही स्थान पर रहकर अनवरत साधना और पूर्ण विधि-विधान से पूजा-पाठ किया जाता है।

वर्षा ऋतु के चार महीने में चातुर्मास पर्व मनाया जाता है । इसी के अनुरूप दुर्ग में भी इन दिनों श्रमण संघीय युवाचार्य महेंद्रऋषि जी महाराज इन दिनों मंगल चार्तुमास के लिए विराजमान हैं, इस चतुर्मास शिविर को जप-तप, धार्मिक अनुष्ठान, रक्तदान, देहदान, नेत्र दान शिविर के आयोजन के साथ मनाया गया रक्तदान शिविर में 56 बोतल ब्लड जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में जमा किया गया।

इसी तारतम्य में 35 लोगों ने नेत्रदान एवं आठ लोगों ने देहदान का संकल्प पत्र भरकर मानव कल्याणकारी कार्य का शंखनाद किया, इस कार्य में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, गुरुजी के प्रवचन सुनने बड़े महानगर मुंबई, पुना, महाराष्ट्र, हैदराबाद और चेन्नई सहित विभिन्न राज्यों से पहुंचकर श्रद्धालुओ ने गुरुजी का आशीर्वचन ग्रहण किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button