छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

पहली बार दुर्ग न्यायालय में मातारानी के नवरात्रि पर्व पर सहभागियों और मिडिया कर्मियों को किया गया  सम्मानित

दुर्ग / दुर्ग  जिला अधिवक्ता संघ द्वारा पहली बार दुर्ग न्यायालय में मातारानी के नवरात्रि पर्व पर गरबा डांडीया का आयोजन किया था जिसमें जिले की महिला अधिवक्ताओं ने काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, इस कार्यक्रम को काफी सराहा गया । इस कार्यक्रम का विशेष रूप से यूट्यूब चैनल पर  दबंग प्रहरी ने और snt ने विस्तृत प्रसारण किया था। मिडिया के इन प्रचार को देखते हुए दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ ने इनका सम्मान किया ।

सम्मानित होने वाले अधिवक्ताओं में अंजना पात्रे,सीमा बिरवानी,सजल साहू, दीपांजलि कौशिक ,पूजा मढ़रिया ,विनीता साहू ,प्रतिमा चंचल ,अनामिका गुहा रॉय ,स्मिता त्रिपाठी,श्रीमती स्वेता सिंग ठाकुर ,केदारेश्वरी ,चांदनी सोनकर ,सुधा ,ललिता ,रविशंकर मानिकपुरी विनीता गुप्ता  सहित मिडिया कर्मी  दबंग प्रहरी समाचारपत्र /यूट्यूब चैनल के एम.डी . राकेश तम्बोली ,छत्तीसगढ़ ब्यूरो दबंग प्रहरी श्रीमती रंजीता तम्बोली ,कैमरामेन और सहयोगी [एसएनटी] के गोपाल निर्मलकर और अंजू साहू का भी समाचार पत्र और चैनल में संघ के समाचारों को समुचित स्थान देने के लिए सम्मानित किया गया ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button