
भिलाई.. जामुल क्षेत्र के ज्वेलरी शाप में सोने की चोरी करने वाली 2 महिलाओं को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही चोरी का सामान भी बरामद किया है। याकूब मेमन, जामुल टी आई से मिली जानकरी के अनुसार 1 अक्टूबर को काकन ज्वेलर्स में 02 अज्ञात महिलाओं द्वारा 25 नग सोने की फुल्ली पत्ता, जिसका वजन 7.500 ग्राम और कीमत 45,000 रूपयें को चोरी कर ले गई l
ज्वेलर्स की रिपोर्ट पर धारा 380, 34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर ज्वेलर्स शाप में लगे सी0सी0टी0व्ही फुटेज के आधार पर 02 महिलाओं को चिंन्हाकित कर पता तलाश किया गया।
उन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन महिलाओ द्वारा उक्त घटना दिनांक को घटना घटित करना स्वीकार किया गया तथा उनके कब्जें से 25 नग वाली सोने की फुल्ली पत्ता, पत्ता, जिसका वजन 7.500 ग्राम और कीमत 45,000 रू को जप्त किया ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सहायक उप.निरीक्षक पूर्ण बहादुर सिंह, सहायक उप निरीक्षक फुलचंद यादव, प्र आर 366 रोमन सोनवानी, , राजकुमार चंद्रा, जी0 सेमुअल, आर. , अमित सिंह, आर.क्र 1261 एस0दिनेश, गंभीर जाट की भूमिका सराहनीय रही।
आरोपियो के नाम-
01. ए0मीना पति कमल कुमार उम्र 27 साल साकिन सेक्टर 11, जोन 1, देना बैंक के पीछे, थाना छावनी जिला दुर्ग छ0ग0
02. एस0नीला उर्फ कुण्डी राव पति दीवाकर राव उम्र 32 साल साकिन केम्प 1, गुरूद्वारा के पास, थाना छावनी जिला दुर्ग छ0ग0
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे