छत्तीसगढ़दुर्ग

जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

दुर्ग / अभिषेक पल्लव (मापसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं अभिषेक झा (रा.पु.से.)नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, नसर सिद्धिकी उप पुलिस अधीक्षक क्राईम जिला दुर्ग के मार्गदर्शन में जिले में मादक पदार्थों की अवैध कारोबार तस्करी व विक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 04.10 2022 को प्राप्त मुखबिर से सूचना मिला कि पुराना आमापारा शीतला मंदिर के पास दुर्ग निवासी आशीष सिंह घटना स्थल शीतला मंदिर के पास आमापारा दुर्ग में अपने अधिपत्य के दो सफेद रंग की बोरी के अंदर नशीला सिरप द्रव्य विकी कर रहा है।

मुखबीर की सूचना मिलने पर तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया जिनके दिशा निर्देशन में तत्काल टीम गठित किया गया जिसमें उप निरीक्षक दुलेश्वर चन्द्रवंशी आरक्षक क्र. 888 ओम प्रकाश देशमुख, आरक्षक क्र. 196 ओंकार चन्द्राकर, आरक्षक क्र. 990 देवेन्द्र राजपूत एवं गवाहों के साथ विवेचना की आवश्यक कीट सामाग्री लेकर मुखबीर के बताये हुए स्थान शासकीय वाहन से रवाना हुए टीम द्वारा स्थान पर पहुँचकर हमराह स्टाफ व गवाहो के घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया।

जिससे पूछताछ करने अपना नाम आशीष सिंह पिता शैलेन्द्र सिंह उम्र 27 साल निवासी पुराना आमापारा वार्ड नंबर 13 शीतला मंदिर के पास दुर्ग का रहने वाला बताया। अधिपत्य में रखे सफेद प्लास्टिक बोरी में रखे सामान के बारे में पूछताछ करने पर नशीला सिरप होना बताया। दोनो प्लास्टिक बोरियों को खोलकर देखने पर 06 भूरे रंग के कार्टून के अंदर Codeine Pheniramine Maleate Syrup Cofson Cd नामक नशीला मादक द्रव्य सिरप प्रत्येक 100 एम.एल. क्षमता वाला कुल 713 नग छोटी प्लासंटेक शीशी कोमती करीब 1,12,654 रुपये का होना पाया गया ।

एवं उक्त नशीली सिरप व आरोपी के कब्जे से नगदी विक्री रकम 700 रूपये मिला मौके पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं औषधी निरीक्षक  बृजराज सिंह को तलब कर मौके पर संपूर्ण कार्यवाही संपन्न कर आरोपी बरामद नशीली मादक द्रव्य एवं नगदी रकम को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी का कृत्य अपराध धारा 822 (ग), 27(क) नारकोटिक्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक के. के. वाजपेयी उप निरीक्षक दुलेश्वर चन्द्रवंशी, सउनि किरेन्द्र सिंह

नाम आरोपी – 

आशीष सिंह पिता शैलेन्द्र सिंह उम्र 27 साल निवासी पुराना आमापारा वार्ड नंबर 13 शीतला मंदिर के पास दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.ग.

जप्त सामाग्री –

106 भूरे रंग के कार्टून के अंदर रखे Codeine Pheniramine Maleate Syrup Cofson Cd नामक नशीला मादक द्रव्य सिरप कुल 713 नग छोटी प्लास्टिक शीशी में कीमती करीब 1,12,654 व बिक्री रकम नगदी 700 जुमला कीमती 1,13,354 रूपये ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button