अपराधदेश

दोस्ती कर रेप किया और ब्लैकमेल कर 80 लाख लूटे, महिला ने कारोबारी पर दर्ज कराई FIR… 

लखनऊ / लखनऊ की एक महिला से रेप के बाद ब्लैकमेल करके उससे 80 लाख रुपए ले लिया गया। आरोपी वाराणसी का एक कारोबारी है। महिला लखनऊ के इंदिरा नगर की रहने वाली है। आरोप है कि कारोबारी ने महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर रेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल करने लगा।

आरोपी ने जिम खोलने से लेकर अन्य कारोबार के लिए महिला से लगभग 80 लाख रुपए लिए। लेकिन, कभी वापस नहीं किया। महिला की तहरीर के आधार पर सारनाथ थाने की पुलिस ने आरोपी प्रशांत कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। वह वाराणसी के नरिया का रहने वाला है।

साल 2016 में हुई थी दोस्ती –

महिला के अनुसार, “मैं साल 2016 में रोहनिया स्थित एक प्राइवेट स्कूल में काम करती थी। अप्रैल 2016 में स्कूल के एक कार्यक्रम में प्रशांत से हमारी मुलाकात हुई। बातचीत में पता लगा कि प्रशांत मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र स्थित एक आश्रम के गुरुजी का शिष्य है। मेरे भी गुरु वही हैं। हम दोनों में बातचीत होने लगी। धर्म और आध्यात्म की बातों के बहाने बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया। हम दोनों एक-दूसरे के बारे में सब कुछ जानने लगे।

जनवरी 2017 को प्रशांत हमारे घर पर शराब और कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। मैने प्रशांत को बताया कि मैं शराब नहीं पीती हूं। इसके बाद प्रशांत ने चालाकी से कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिला कर हमें पिला दिया। बेहोश होने के बाद रेप किया और वीडियो भी बना लिया। होश में आने पर विरोध करने पर प्रशांत ने फोटो और वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी दी।

इसके बाद प्रशांत अकसर हमारे घर पर आकर रेप करता था। इन सबसे परेशान होकर मैने अपनी नौकरी छोड़ दी। एक जिम में पार्टनरशिप भी छोड़कर अगस्त 2017 में वापस लखनऊ चली गई। प्रशांत हमारी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इस वजह से मुझे वापस लखनऊ से वाराणसी आना पड़ा।”

2017 से 2021 के बीच लिया 80 लाख रुपए –

पीड़िता ने बताया, “वाराणसी में अक्टूबर 2017 में उन्होंने जिम खोलने का निर्णय लिया। प्रशांत भी उसमें 50% का पॉर्टनर बनने को कहा। जिम में उन्होंने 42 लाख 17 हजार 744 रुपए इन्वेस्ट किया। जिम चलने लगा, तो प्रशांत हमारे पैसे से मौज-मस्ती करने लगा। मार्च 2018 में प्रशांत ने बियर शॉप खोली, तो उनसे 6 लाख 12 हजार 437 रुपए लिया।

प्रशांत ने हरहुआ में ट्रैक्टर एजेंसी खोली, तो उनसे 26 लाख 27 हजार 000 रुपए लिया। उसी दौरान प्रशांत ने अपने चाचा के बैंक अकाउंट में 55 हजार रुपए ट्रांसफर कराया। इसके अलावा महंगे गिफ्ट और घूमने-फिरने में प्रशांत ने उनसे 4 लाख 82 हजार 696 रुपए खर्च कराए। फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार रेप करता रहा।

2 दिसंबर 2019 को प्रशांत ने हमारे साथ काफी मारपीट की तो वह एक बार फिर वापस लखनऊ लौट गई। इसके बाद प्रशांत से अपने रुपए वापस मांगना शुरू किया, तो वह आनाकानी करने लगा। जून 2021 में पूरा पैसा लौटाने की बात कहकर और बिजनेस में घाटे का हवाला देकर प्रशांत ने मुझसे 10 लाख रुपए फिर लिए।”

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button