कैरियररोजगार

Job In Railway: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, रेलवे में बिना परीक्षा के होगी 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी…

Railway Recruitment: रेलवे जॉब का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा मौका है. दक्षिण रेलवे इस बार अप्रेंटिस (Apprentice) के कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है. रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 1 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दक्षिण रेलवे के लिए 3150 पदों पर भर्ती की जाएगी. 10वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

किस पद के लिए होगा चयन –

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने दक्षिण रेलवे के लिए फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, वायरमैन, लाइनमैन और मेसन जैसे कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए ये गोल्डन चांस है. जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें 2 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी, इसके बाद इनमें से किसी पद पर नियुक्त किया जाएगा. 1 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, 31 अक्टूबर आवेदन की आखिरी तारीख है.

उम्र और योग्यता –

रेलवे के इन पदों के लिए 15 से 24 साल की उम्र वाले लोग आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी गई है. ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष और एससी/ एसटी के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है, जबकि दिव्यांगो के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की गई है. आवेदन के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरुरी है.

कैसे होगा चयन –

दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस के 3150 पदों पर सीधे भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को चयन के लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं देना होगा, बल्कि मेरिट लिस्ट (Merit List) के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन फीस –

एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. सामान्य वर्ग के लोगों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. इच्छुक उम्मीदवार दक्षिण रेलवे की वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए दक्षिण रेलवे की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button