अंजोरा पुलिस की कार्यवाही से हुआ बड़ा खुलासा, नकबजनी चोरी के शातिर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
दुर्ग / सम्पति संबंधित अपराधों रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग डा . अभिषेक पल्लव के आदेश पर अति पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी पुलगांव प्रदीप सोरी के दिशा – निर्देश पर चौकी प्रभारी अंजोरा एंव टीम द्वारा सम्पति संबंधी अपराधो के आरोपी एंव माल मशरूका पतासाजी हेतु चालाये जा रहे।
अभियान के तहत मुखबीर सूचना पर चौकी अंजोरा के अपराध कमांक 197 / 22 धारा 457,380 भा.द.वि. 435 / 22 धारा 436 भा.द.वि , 436 / 22 धारा 380 भा.द.वि. के आरोपी रेशम सोनवानी आ. नरेंद्र सोनवानी उम्र 21 साल
02 रोहन ठाकुर आ. धनेश्वर ठाकुर उम्र 19 साल
03. विनोद कुंम्भकार आ. अवध कुम्भकार उम्र 22 साल
एंव 02 अपचारी बालक सभी निवासी ग्राम थनौद को अभिरक्षा में लेकर आरोपी गणो के कब्जे से 01 नग एल.ई.डी टी.वी एलजी कम्पनी का किमती 15000 / – रूपया 01 नग बैटरी किमती 12000 / – रूपया एंव अन्य सामग्री बरामद किया गया ।
आरोपीगणो ने पुछताछ के दौरान दिनांक 19.02.22 को ग्राम थनौद चौका अंजोरा स्थित विपश्यना साधना केंद्र में आगजनी कर नुकसान पहुंचाना कबूल किया गया है अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपीयो को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी अंजोरा पवन देंगन , सउनि योधा देशमुख , प्रआर . कृष्णकुमार सिंह , तुलसी बिंझेकर , बिहारी राम ध्रुव , आशीष राजपूत आर. बृजमोहन सिंह कं 181 आर. राजेश्वर साहू कं. 1001 आर. बी . लक्ष्मण राव कं . 1677 आर. विनोद देशमुख कं . 115 आर. सुरेश साहू आर. पुरेंद्र वर्मा आर. गोविंद साहु आर. सुमन मण्डावी की अहम भूमिका रही ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे