छत्तीसगढ़दुर्ग

नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्ग बार एशोशियेसन ने किया गरबा उत्सव का आयोजन…

दुर्ग /  दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में नवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार शाम जिला न्यायालय प्रांगण में रास गरवा व अन्य सांस्क्रतिक कार्यक्रम का भव्य गरिमामयी आयोजन संघ की अध्यक्ष नीता जैन के नेतृत्व में आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में बतौर अतिथि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के जस्टिस संजय के अग्रवाल,अरविंद चंदेल,व पूर्व जस्टिस गौतम चौरड़िया जी सपत्नीक कार्यक्रम में शिरकत किए।

नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्ग बार एशोशियेसन ने किया गरबा उत्सव का आयोजन...

मंचस्थ अतिथियो में जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय जायसवाल,प्रधान न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह चावला,जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष नीता जैन संचालन सचिव रविशंकर सिंह व आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अतिथियों का स्वागत संघ के सभी पदाधिकारियों के द्वारा किया गया अपने संछिप्त उद्बोधन में सभी अतिथियों ने दुर्ग से अपना विशेष प्रेम बताते हुए कहा कि दुर्ग के वकीलों के बीच आकर अपनापन महसूस होता है, अतिथि उदबोधन पश्चात महिला व पुरुष अधिवक्ताओ के द्वारा विभिन सांस्क्रतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम मे सभी अतिथि जस्टिस व उनकी पत्नी ने अधिवक्ताओ के साथ रास गरवा नृत्य में उत्साह पूर्वक भाग लेकर लुफ्त उठाया व महफ़िल में चार चांद लगा लिया।

नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्ग बार एशोशियेसन ने किया गरबा उत्सव का आयोजन...

कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों को संघ की अध्यक्ष नीता जैन ने मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया । इस दौरान संघ के पदाधिकारी सुनीता कसार, प्रशांत जोशी,कृष्णराज चंदेल,द्रोण ताम्रकार,के पी साहू,मोनिका सिंह,आशीष शुक्ला,आकाश कश्यप, अशोक सिन्हा,चंद्रकला साहू,उमा भारती साहू, मीडिया प्रभारी दानिश परवेज,मनोज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में न्यायधीश ,अधिवक्ता उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button