अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों का हुआ सम्मान

दुर्ग / जिले में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर चौक दुर्ग में ‘अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें विभिन्न वरिष्ठ नागरिक संगठन के लगभग 537 वरिष्ठ नागरिकों ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण वोरा विधायक दुर्ग शहर एवं अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पाेरेशन, छ.ग. शासन विशिष्ट अतिथि विजय बघेल, सासंद, दुर्ग लोक सभा क्षेत्र, राजेश यादव सभापति नगर निगम दुर्ग, देवेन्द्र देशमुख, अध्यक्ष, जनपद पंचायत दुर्ग रत्ना नारमदेव, एल्डरमेन, नगर निगम दुर्ग, श्रीमती झमित गायकवाड. उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत दुर्ग की उपस्थिति थे।
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग जिला चिकित्सालय दुर्ग जिला कोषलाय दुर्ग, जिला आयुर्वेद अधिकारी दुर्ग, भारती कॉलेज एवं हास्पिटल दुर्ग की उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम खेलकूद का आयोजन किया जिसमें अरूण वोरा ने आरंभ किया जिसमें निम्नलिखित खेल कुर्सी दौड़, श्रो बॉल, तेज चाल में प्रथम, द्वितीय प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया, जिला चिकित्सालय दुर्ग एवं जिला आर्युवेद एवं जिला चिकित्सालय दुर्ग भारती कालेज एवं हास्पिटल दुर्ग द्वारा आये हुये वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभ दिया गया।
तथा डॉक्टरों के द्वारा खान-पान के संबंध में डाइट चार्ट के बारे में परिचर्चा किया गया। आये हुये वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के स्वागत कमलेश कुमार पटेल, उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग दुर्ग, अभार प्रदर्शन जन्तराम ठाकुर, प्रमुख कलाकार श्रीमती अंजलि भगत, समाज कल्याण विभाग दुर्ग ने प्रतीक चिन्ह दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समाज कल्याण विभाग में पदस्थ विनय तिवारी, अरुण कुमार वर्मा, प्रेमलाल यादव, श्रीमती राधिका साहू ने सम्मान स्वरूप लंच टिफिन प्रदाय किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे