अपराधदेश

इस राज्य में सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट, भाजपा नेता को मारी गोली…

आरा: बिहार में एक बार फिर से अपराधी बेखौफ नजर आए हैं. आरा में भाजपा नेता और ठेकेदार बबलू सिंह को गोली मारी गई है. बताया जा रहा है कि बबलू सिंह जब शुक्रवार सुबह टहलने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे, तभी अचानक हथियारबंद अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

आनन-फानन में उन्हें जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत में उनका इलाज कराया जा रहा है. यह घटना नवादा थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी मुहल्ले की है, जहां पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

पटना के बिहटा में भी हुई थी फायरिंग –

बिहार में अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ गया है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पटना बिहटा थाना क्षेत्र में बुधवार को सोन नदी से अवैध बालू निकासी को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई थी. इस घटना में चार व्यक्ति की गोली लगने से मौत की खबर आई थी. बताया जा रहा है कि इस खूनी जंग में कई लोग घायल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में बुधवार की रात से ही गोलीबारी शुरू हुई थी. हालांकि, गुरुवार की दोपहर में पुलिस ने गोलीबारी बंद होने की बात कही. मिली जानकारी के अनुसार, बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व के संघर्ष में सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई है, जिसमें चार लोगों को गोली लगी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button