अपराधदेश

पत्नी का गुस्सा डेढ़ साल की मासूम पर निकाला, बेटी की कर दी हत्या, फिर पुलिस को अपहरण की कहानी सुनाई…

महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने पत्नी से बहस के बाद अपनी डेढ़ साल की बेटी को तालाब में फेंक दिया। घटना जालना तहसील के निधिना गांव में बुधवार सुबह की है, जहां 30 साल के जगन्नाथ ढकने ने गुस्से में यह कदम उठाया जिसके बाद पुलिस ने बेटी की हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है। खेत में मजदूरी करने वाला जगन्नाथ दो महीने पहले ही औरंगाबाद के सिलोद से अपनी पत्नी और बेटी के साथ जालना आया था।

बहस के बाद पालने में सो रही बेटी को ले गया –

जगन्नाथ और उसकी पत्नी के बीच बुधवार की सुबह किसी बात पर बहस हुई। इसके बाद वह पालने में सो रही अपनी डेढ़ साल की बेटी को उठाकर ले गया और उसे खेत में बने तालाब में फेंक आया। पुलिस के मुताबिक यह बात उसकी पत्नी को पता नहीं थी। वह अपनी बेटी को ढूंढने लगी। बाद में जगन्नाथ ने भी बेटी को खोजने का नाटक किया।

खुद ही थाने में गुमशुदगी की शिकायत करने गया –

पुलिस ने बताया कि जब पत्नी बच्ची को नहीं खोज पाई तो उसने पति जगन्नाथ के साथ मिलकर बच्चे के अपहरण की शिकायत चंदनजीरा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी से पूछताछ की। लेकिन वह अपने बयान बदलता रहा। बाद में पता चला कि उसने अपनी बेटी के अपहरण की कहानी गढ़ी थी। कड़ी पूछताछ के बाद उसने आखिरकार अपना गुनाह कबूल कर लिया।

रायसेन जिले के बेगमगंज ढिमरोली गांव में सड़क बनाने के लिए मुरम निकालने खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। चार घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोर बच्चे का शव पानी से निकल सका। 11 साल का आलीशान अपने दोस्त के साथ खेल रहा था। तभी वह सड़क किनारे गडढे में भरे पानी में पैर फिसलने से गिर गया।

मोतिहारी में नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। घटना मोतिहारी के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गरीबा पंचायत की है। अभिषेक और आदित्य सुमवती नदी गवन्द्री में नहा रहे थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। खबर मिलने पर आए गांव वालों ने जब तक दोनों को पानी से निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button