Mouni Roy Happy Birthday: मौनी रॉय के पास है लग्जरी गाड़ियां,15 साल में एक्ट्रेस ने बनाई इतने करोड़ की संपत्ति…

Mouni Roy Birthday Special : मौनी रॉय फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अपने शानदार अभिनय की वजह से इन दिनों चर्चा में हैं. मौनी ने फेमस टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से लेकर ‘ब्रह्मास्त्र’ तक के सफर में खूब पॉपुलैरिटी बटोरी तो खूब कमाई भी की. आईए मौनी के बर्थडे पर बताते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी बातें.
1/ 10
मौनी रॉय सिर्फ छोटे पर्दे ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का सिक्का जमा चुकी हैं. हालिया रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी का रोल छोटा है लेकिन दमदार है.
छोटे से रोल में ही एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से क्रिटिक्ट और फैंस का मन मोह लिया है. 28 सितंबर 1985 को कूच बिहार में पैदा हुईं मौनी अभिनय के अलावा अपनी खूबसूरती और कातिलाना अदाओं की वजह से भी चर्चा में रहती हैं.
2/ 10
मौनी को अभिनय विरासत में मिली है. मौनी के ग्रैंडफादर शेखर चंद्र रॉय और मम्मी मुक्ति जानी मानी थियेटर आर्टिस्ट हैं. अपनी स्कूलिंग सेंट्रल स्कूल से करने के बाद मौनी ने जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्यूनिकेशन में दाखिला लिया, लेकिन पढ़ाई पूरी होने से पहले ही मुंबई का रुख कर लिया.
3/ 10
मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस मानी जाती हैं. साल 2007 में एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से एक्टिंग डेब्यू किया और अपने अभिनय से घर-घर में खास पहचान कर जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की.
4/ 10
पहले ही सीरियल के बाद मौनी को कई टीवी शोज के ऑफर मिलने लगे. ‘श्श्श..फिर कोई है’, ‘देवों के देव महादेव’ जैसे ऐतिहासिक शो ने मौनी की पॉपुलैरिटी में खूब इजाफा किया.
5/ 10
एकता कपूर के सुपरनेचुरल शो ‘नागिन 1’, ‘नागिन 2’, ‘नागिन 3’ की सफलता के बाद मौनी रॉय सबसे महंगी टीवी एक्ट्रेस में शुमार हो गईं. मौनी ने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 7’ में भी हिस्सा लिया.
6/ 10
टीवी के साथ-साथ मौनी रॉय ने साल 2018 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बड़े पर्दे पर कदम रख दिया. इसके बाद फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ में एक सॉन्ग में नजर आईं. ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’, ‘मेड इन चाइना’ में भी काम किया.
7/ 10
मौनी रॉय टीवी शोज, फिल्मों, एड फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से कोरड़ों की कमाई करती हैं. इतना ही नहीं म्यूजिक वीडियोज से भी एक्ट्रेस शानदार कमाई करती हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौनी की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए है.
8/ 10
स्टाइलिश और लग्जरी लाइफ जीने वाली मौनी रॉय मुंबई में दो अपार्टमेंट्स की मालकिन भी हैं. मौनी रॉय लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन हैं. इनके कार कलेक्शन में मर्सेडीज ही ज्यादा है. एक्ट्रेस के पास करीब डेढ़ करोड़ की कीमत वाली मर्सेडीज जीएलएस 350 D और 67 लाख की मर्सेडीज बेंज ई क्लास भी है.
9/ 10
बंगाली ब्यूटी मौनी रॉय ने बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ इसी साल शादी रचाई. मौनी फिलहाल एक्टिंग करियर के साथ-साथ अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.
10/ 10
मान्या, मॉन जैसे निक नेम से फेमस मौनी रॉय सिर्फ मॉडर्न ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल ड्रेसेज में बेहद गॉर्जियस लगती हैं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे