फाइनेंस कंपनी मैनेजर की डेडबॉडी मिली, दोस्त के घर आया था, सुबह कमरे में मृत मिला…

जयपुर / जयपुर की फाइनेंस कंपनी में कैश मैनेजर शाहपुरा निवासी 27 साल के दिलशान का अलवर शहर के नयाबास के एक मकान के कमरे में शव मिला है। मकान मृतक के दोस्त धर्म सिंह का है। जो जयपुर नगर निगम में कर्मचारी है। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है। मृतक के परिजनों को किसी पर शक नहीं है।
लेकिन, मौत पर संदेह जरूर है। अरावली विहार थाने के ASI ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक दिलशान पुत्र रियाज जयपुर जिले के शाहपुरा का रहने वाला है। जो जयपुर में ही फाइनेंस कंपनी में कैश मैनेजर के पद पर है। कैश कलेक्शन का मुख्य काम था।
वह एक दिन पहले अपने दोस्त अलवर शहर के नयाबास मीणा धर्मशाला के समीप धर्म सिंह के घर आया था। रात को धर्म सिंह और दिलशान ने मिलकर कोल्ड ड्रिंक पी और खाना खाकर सो गए। अगले दिन शुक्रवार सुबह जब दिलशान को धर्म सिंह ने उठाया तो वह उठा नहीं। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर आया गया।
जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव सौंपा गया। अभी पुलिस मामले की जांच में लगी है।
मृतक शादीशुदा –
मृतक दिलशान के एक चार साल का बेटा है। वे खुद तीन भाई हैं। वह टाटा फाइनेंस कंपनी में बतौर कैश मैनेजर कई साल से काम कर रहा था। जयपुर में रहने के कारण अलवर के धर्म सिंह से दोस्ती हो गई थी। किसी काम के सिलसिले में दिलशान अलवर आया तो दोस्त के घर रुका। यहां रात को उसकी मौत हो गई। मौत होने का कोई कारण सामने नहीं आया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे