chhattisgarhछत्तीसगढ़भिलाई

हाउसिंग बोर्ड सूर्यकुंड तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर, सफाई के दिए निर्देश…

भिलाई नगर/ निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने वैशाली नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मोहल्ले में साफ सफाई की व्यवस्था देखी। उन्होंने सूर्यकुंड तालाब का भी जायजा लिया।

तालाब निरीक्षण के दौरान उन्होंने सूर्यकुंड तालाब परिसर की सफाई व्यवस्था तथा तालाब के पानी निकासी की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सूर्य कुंड तालाब हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र का बहुत ही आकर्षक तालाब है, जहां हर वर्ष दीपावली त्यौहार के पश्चात छठ पर्व का आयोजन किया जाता है।

श्रद्धालु यहां पर अपनी आस्था के साथ छठ पर्व मनाने अपने परिवार जनों के साथ पहुंचते हैं। छठ पर्व के ठीक पहले तालाब से पानी की निकासी करके तथा सफाई करके पुनः पानी भरा जाता है। हालांकि तालाब का क्षेत्रफल बहुत बड़ा नहीं है परंतु काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पर छठ पर्व के समय पूजा के लिए पहुंचते हैं साथ ही आसपास के रहवासी भी यहां पर घूमने के लिए आते हैं।

महापौर नीरज पाल ने तालाब की साफ-सफाई को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं। इन्हीं कारणों से तालाबों की सफाई एवं परिसरों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सूर्य कुंड तालाब में आयुक्त ने निरीक्षण कर नागरिकों से भी बात की। उन्होंने जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा को निर्देश दिए कि तालाब परिसर की विशेष साफ-सफाई कराएं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button