रनफॉर रविन्द्र मैराथन में 300 से अधिक लड़कियों ने महिला वर्ग में लिया हिस्सा
छत्तीसगढ़
प्रथम- संजना पटेल दक्ष अकादमी परपोड़ी
द्वितीय- बिंदिया ठाकुर दक्ष अकादमी
तृतीय- सीमा यादव, धमधा
चतुर्थ- तामिनी साहू, धमधा
पंचम- चंद्र कुमारी दक्ष अकादमी परपोड़ी ने स्थान प्राप्त किया।
वही पुरुष वर्ग में 1000 से अधिक युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई जिसमें क्रमशः
प्रथम- मुकेश साहू, मड़ियापार (बोरी)
द्वितीय- हेमंत साहू, हसदा (बोरी)
तृतीय- छत्रपाल साहू, बारहापुर (धमधा)
चतुर्थ- सुनील साहू, धमधा
पंचम- श्रवण कुमार परपोड़ी
ने पुरुस्कार प्राप्त किया, सभी विजेताओं को मुख्यअतिथि साजा विधानसभा के युवा नेता अविनाश चौबे जी के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।
साजा-धमधा विधानसभा के आप सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, क्षेत्रवासी, नगरवासी, ग्रामवासीयों का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
https://jantakikalam.com