छत्तीसगढ़दुर्ग

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग की पहल पर दुर्ग एवं राजनांदगांव पुलिस के द्वारा किया गया ज्वाइंट बॉर्डर ऑपरेशन…

दुर्ग / पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग बीएन मीणा की पहल पर दुर्ग एवं राजनांदगांव पुलिस के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान किया गया। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव व उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह,

नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा सहित थाना एवं चौकी प्रभारियों वाह रक्षित निरीक्षक दुर्ग के साथ उनका बल के द्वारा ढाबा चेकिंग अभियान किया गया था। अभियान को दुर्ग जिले के साथ संयुक्त रूप से राजनांदगांव पुलिस के द्वारा भी जिला राजनांदगांव दुर्ग सीमा से आरंभ किया गया।

जिसमें पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवन , परिविक्षधीन आईपीएस राजनांदगांव सीएसपी गौरव राय के नेतृत्व में जिला राजनांदगांव में यह अभियान भी किया गया।

यह चेकिंग अभियान जिला दुर्ग पुलिस के द्वारा समस्त थाना एवं चौकी में थाना प्रभारियों एवं जवानों के माध्यम से भी अपने अपने क्षेत्र में किया गया। दुर्ग पुलिस के द्वारा अभियान की शुरुआत अंजोरा क्षेत्र से की गई।

जहां 80 से अधिक जवानों के द्वारा 18 से अधिक गाड़ियों में शहर को सुरक्षित एवं नशामुक्त बनाने की दिशा में यह अभियान किया गया। सर्वप्रथम अंजोरा क्षेत्र स्थित साउथ एक्स ढाबा को पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के द्वारा स्वयं चेक किया गया , चेकिंग को बारीकी तौर पर कर ढाबे के आगे पीछे एवं अन्य जगहों पर नशीले पदार्थ, शराब परोसने वाले,

एवं अन्य गतिविधियों को चेक किया गया। तत्पश्चात राजपूताना ढाबा, द सर्कल लॉज, प्रिंस ढाबा, दुर्गेश ढाबा, इंदर दा ढाबा एवं अन्य ढाबा को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान ढाबे के सामने खड़ा करने वाले ट्रक चालकों को भी पार्किंग स्थल पर ट्रक खड़ा करने एवं ट्रक साइड में खड़ा करने के उपरांत इंडिकेटर एवं रिफ्लेक्टर का उपयोग करने के संबंध में समझाइश दी गई जिससे रात में होने वाले एक्सीडेंट में कमी आ सके।

दुर्ग पुलिस के ऑफिशल फेसबुक पेज एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से आम जनमानस में जागरूकता हेतु लाइव प्रसारण किया गया । इसको अधिक से अधिक जनता के द्वारा लाइव आकर देखा गया एवं उनको इस संबंध में जागरूक किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button