छत्तीसगढ़

व्यवसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों ने की राज्यपाल से भेंट

रायपुर 

घंटे भर में तैयार की राज्यपाल की हुबहू तस्वीर

आज राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से गरियाबंद जिले के राजिम में व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों ने भेंट की। व्यवसायिक शिक्षा मीडिया विषय के छात्रों ने आज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के समक्ष किया।

ग्रामीण क्षेत्र के इतने प्रतिभाशाली छात्रों के कार्यों से राज्यपाल न सिर्फ प्रभावित हुई बल्कि प्रत्येक छात्र के साथ उनकी कलात्मक वस्तुओं के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। छात्रों की इस प्रतिभा के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर छात्र दीपक चक्रधारी ने स्वयं से बनाई हुई राज्यपाल की तस्वीर भी उन्हें भेंट की।इस दौरान प्रशिक्षिका ने राज्यपाल को विगत 4 वर्षों से दिवाली के अवसर पर छात्रों द्वारा तैयार किए जा रहे कलात्मक वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री, बिक्री से प्राप्त राशि से उनकी पढ़ाई का खर्च, जरूरतमंद छात्रों की मदद करने की जानकारी दी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button