देश

PM Narendra Modi Birthday: क्या है पीएम मोदी की इतनी लोकप्रियता का राज…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 के आम चुनावों में देश के प्रधानमंत्री पद के दावेदार थे. उनकी उम्मीदवारी के साथ ही उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी थी और भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिला और वे देश के प्रधानमंत्री बन गए थे.

लेकिन भारत में चाहे केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार किसी भी व्यक्ति के लिए सत्ता में वापसी आसान काम नहीं होता  है. लेकिन पीएम मोदी साल 2019 में सत्ता में और ज्यादा लोकप्रियता के साथ वापस आए. लोगों के साथ मीडिया और उनके विरोधियों के लिए भी अध्ययन का विषय रहा है कि पीएम मोदी अपनी लोकप्रियता कैसे कायम रख पाएं हैं.

लोकप्रियता के साथ विरोधी भी –

पीएम मोदी की छवि पिछले कई दशकों से सभी के लिए अच्छी नहीं रही थी. साल 2002 गुजरात में गोधरा कांड में उनके मुख्यमंत्री रहते हुए उन पर कई आरोप लगे. उसके बाद वे लगातार गुजरात में चुनाव जीतते रहे और तब तक गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहे जब तक कि वे प्रधानमंत्री पद पर नहीं पहुंच गए. उनकी लोकप्रियता के बारे में कई तरह की थ्योरीज गढ़ी जा चुकी हैं.

क्या दूसरों की वजह से वे हुए लोकप्रिय –

मोदी जी की लोकप्रियता के बारे में कहा जाता है कि वे दरअसल भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता पर सवार हैं. उन्हें देश में  विकल्पहीनता का फायदा मिलता है. उन्हें बहुत ही कमजोर विपक्ष मिला है जिसकी वजह से लोगों के पास उनके अलावा कोई विकल्प नहीं हैं. विपक्ष में भी कोई ऐसा नेता नहीं है जो राष्ट्रीय स्तर पर खड़ा हो सके, पीएम मोदी को इसका भी लाभ मिलता है.

कायम है अब भी लोकप्रियता –

यह भी कहा जाता है कि मोदी जी और उनकी पार्टी के पास एक सश्क्त प्रचार तंत्र है जो उनके विरोधियों के लिए भी निराशा का विषय बन जाता है. कई बार सर्वे कराए गए और हर तरह के सर्वे में पीएम मोदी की लोकप्रियता में कमी नहीं पाई गई. सच यह है कि उनके विरोधी भी (खुल कर ना सही) मानते हैं कि मोदी जी बहुत लोकप्रिय हैं. फिर भी निरपेक्ष रूप से देखा जाए तो उनमें कई ऐसी खूबियां हैं जो उनकी लोकप्रियता का कारण हो सकती हैं.

एक कुशल वक्ता –

मोदी जी की लोकप्रियता का सबसे बड़ा और  प्रमुख कारण यही दिखाई देता है कि वे हर बार एक कुशल वक्ता के रूप में सामने आए हैं और यह बात हमेशा साबित होती रही है. वे अपनी पार्टी की स्टार प्रचारक हैं और यहां तक कि राज्यों के चुनाव में भी उनकी वाक कुशलता का लाभ उनकी पार्टी लेती है. विरोधी चाहे कुछ भी कहें, लोग मोदी जी को सुनना चाहते हैं.

लोगों से कनेक्ट होने की क्षमता –

मोदी की की एक और विशेषता गिनाई जाती है जिसके बारे में कहा जाता है कि उनकी लोकप्रियता का बड़ा कारण है. वह यह है कि वे लोगों से खुद को बहुत ही सरलता से और प्रभावी रूप से कनेक्ट कर पाते हैं. यह बात उनके सभी भाषणों, खासतौर चुनावी भाषणों में खास तौर पर दिखाई देती है. इस तरह की क्षमता देश के किसी और नेता में नहीं दिखाई दी है.

एक चतुर रणनीतिकार –

पीएम मोदी कई मामलों में एक कुशल रणनीतिकार प्रधानमंत्री साबित हुए हैं. ऐसा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा पाया गया है. चाहे पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद को लेकर भारत का रवैया हो, चीन के खिलाफ सीमा विवाद पर भारत का कूटनीतिक रूख हो, या फिर रूस यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका और पश्चिमी देश के साथ ना जाकर रूस की खिलाफत ना करना हो. मोदी जी ने देश के रुख से तारीफ ही बटोरी है.

विदेश नीति और वैश्विक लोकप्रियता –

अगर यह माना जाए कि भारत की अंततराष्ट्रीय छवि केवल मोदी समर्थकों में ही बहुत अच्छी बनी है तो यह गलत होगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के कई रवैये को भी दुनिया के कई देश तारीफ कर चुके हैं. जिस तरह से प्रधानमंत्री ने विदेशमंत्री एस जयशंकर को भारत के पक्ष में बयान देने की छूट दी है उसके लिए विदेशमंत्री के साथ पीएम मोदी की भी तारीफ हो रही है. उनके वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता भी बढ़ी है.

यह हमेशा बहस का ही विषय रहेगा कि पीएममोदी इतने लोकप्रिय क्यों हैं. लेकिन बड़ी सच्चाई यह है कि वे अब भी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और नेहरू के बाद लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता हैं. इसमें उनके कुछ फैसले,  कुछ उनकी वाक कुशलता, तो कुछ उनके सही समय पर, सही तरह से उठाए गए मुद्दों का भी योगदान है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button