
भिलाई / छत्तीसगढ़ के भिलाई में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति निजामी चौक फरीद नगर में लोहे का तलवार लेकर आस-पास के लोगों को डरा धमका कर गुण्डागर्दी कर रहा है एवं इसी तरह गदा चौक सुपेला के पास एक व्यक्ति लोहे का चाकू लेकर आने जाने वाले लोगो को चाकू दिखाकर डरा धमका रहा है जिससे लोग काफी डरे हुए है।
कोई व्यक्ति उनके पास से जा रहा है तो उसे चाकू लेकर मारने को उतारू हो जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में अपराधिक किस्म के व्यक्ति एवं गुण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है।
इसी दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त होते ही एक व्यक्ति फरीद नगर में लोहे का तलवार लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल सुपेला पुलिस के द्वारा मौके पर घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा गया जिनके कब्जे से एक लोहे का तलवार जप्त किया गया
एवं इसी तरह गदा चौक सुपेला के पास एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति लोहे का चाकू लेकर लोगो को डरा धमका रहा है कि सूचना पर तत्काल सुपेला पुलिस घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त किया गया
आरोपीगणों के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। सुपेला पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग बदमाशों को भिन्न-भिन्न स्थानों से पकड़ा गया है।
विगत कुछ दिनों से आम लोगों को सूचित किया गया है कि किसी प्रकार के बदमाशी या अपराधिक कृत्य करते दिखाई दे तो सुपेला पुलिस द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर में फोन कर तत्काल सूचित करे ताकि अपराधियों पर त्वरित कड़ी कार्यवाही की जा सके। किसी भी प्रकार की गुण्डागर्दी / दादागिरी / अपराधिक कृत्य करते पाये जाने पर बक्शा नही जायेगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
https://jantakikalam.com