इस स्कीम में 450 रुपये से भी कम का निवेश बना देगा आपको करोड़पति, मिलेगा जबरदस्त रिटर्न…

डाकघर की बचत योजनाएं सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक मानी जाती हैं. लेकिन ये योजनाएं केवल सुरक्षित ही नहीं होती बल्कि अच्छा रिटर्न भी देती हैं. ऐसी ही एक पोस्ट ऑफिस योजना है पीपीएफ (पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड). आप इस योजना में बहुत कम राशि के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं. यह योजना आपको मेच्योरिटी पर करोड़पति बना सकती है.
आपको इस योजना में हर दिन 417 रुपये जमा करने हैं. इसमें आपको 15 साल का निवेश करना होता है. इसके बाद आप मेच्योरिटी टेन्योर को 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. इसी तरह एक्सटेंड करते हुए आप इसे 15 से 10 साल और आगे यानी 25 साल तक ले जा सकते हैं.
समझें निवेश का गणित –
इस योजना में पहले 15 साल तक निवेश करते हैं. आप हर दिन 417 रुपये या मासिक रूप से 12,500 रुपये जमा कर सकते हैं. एक साल में आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. 15 साल पूरे होने पर आपकी राशि 22.5 लाख रुपये हो जाएगी. आपको हर साल जमाराशि पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 15 साल तक आपकी ब्याज की राशि 18 लाख रुपये हो जाएगी.
कितनी मिलेगी रकम –
15 साल की मेच्योरिटी पर 22.5 लाख के मूल और 18 लाख के ब्याज के साथ आपकी कुल रकम 40 लाख रुपये हो जाएगी. हालांकि, अगर आप मेच्योरिटी टेन्योर को 2 बार बढ़ाकर 25 साल कर देते हैं और 25 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी पर आपको कुल 1.03 करोड़ रुपये मिलेंगे.
कैसे खोल सकते हैं अकाउंट –
आपको इस अकाउंट की शुरुआत करने के लिए कम-से-कम 500 रुपये का निवेश करना होगा. आपको हर साल इस अकाउंट न्यूनतम 500 रुपये जमा करने ही होंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो पीपीएफ अकाउंट बंद हो जाएगा.
पोस्ट ऑफिस में जाकर कोई भी वयस्क भारतीय नागरिक यह अकाउंट खोल सकता है. बच्चे भी परिजन की देख-रेख में ये अकाउंट खोल सकते हैं. यह खाता किसी बैंक में भी खोला जा सकता है. हालांकि, किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस एक व्यक्ति के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है.
निकासी –
जिस साल अकाउंट खोला गया है उसे छोड़कर और 5 साल बाद कोई खाताधारक निकासी के लिए पात्र होता है. हालांकि, वह एक वित्त वर्ष में एक ही बार निकासी कर सकता है. साथ ही मेच्योरिटी से पहले किसी साल में आप अकाउंट से केवल 50 फीसदी रकम ही निकाल सकते हैं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे