छत्तीसगढ़दुर्घटना

भालू हमले में दो ग्रामीण घायल, हाथ और पैर में आई गंभीर चोंट…

कोरबा। वनांचल क्षेत्रों में हाथियों के बाद अब भालुओं का भी आंतक बढ़ गया है. एक बार फिर यहां से भालू के हमले का मामला सामने आया है. करतला थाना क्षेत्र के कोटमेर जंगल में भालू के हमले से दो ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

श्यामलाल यादव और अंचल राम कंवर कोटमेर गांव के निवासी हैं. दोनों गांव के पास लगे जंगल में मशरूम की तलाश में गए हुए थे. इस दौरान एक भालू ने पहले श्यामलाल पर हमला किया. भालू का हमला देख अंचलराम अपने साथी की जान बचाने भालू से भीड़ गया. जिसके बाद श्यामलाल भालू से बचकर भागा.

फिर दोनों ने मिलकर जैसे-तैसे भालू को वहां से भगाया. इस बीच दोनों के हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आ गई. जिसके बाद घायल हालत में दोनों जंगल में ही पड़े रहे. इस दौरान जंगल में कुछ ग्रामीणों दोनों को घायल अवस्था में देखा और तत्काल 112 को इसकी सूचना दी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button