बालोद। 10 किलो गांजा के साथ कार सवार दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस सहायता केन्द्र और गुरूर पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी की कार्रवाई की. इस दौरान कार सवार दो लोग मिले।
चेकिंग करने पर कार से गांजा जब्त की है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते दोनों के खिलाफ 20(ख) NDPS के तहत कार्यवाही किया है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ,
अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था. जिस पर अवैध मादक पदार्थ /अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे