भरी महफिल में विक्की कौशल को देख बोला ये सुपरस्टार- ऐसी लड़की से शादी कर ली जो औकात से बाहर हैं, कैटरीना ने दिया ये रिएक्शन…

इस इवॉर्ड नाइट में होस्टिंग करते रणवीर सिंह के काफी सारे दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस दौरान एक्टर ने सभी स्टार्स के साथ जमकर मस्ती की. वहीं रणवीर सिंह ने मजाक-मजाक में विक्की कौशल से शादी के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर किसी की भी हंसी थमने का नाम नहीं ले रही है. ये पहली बार था जब विक्की कौशल पत्नी कैटरीना के साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.
विक्की कौशल से कही ये बात –
ऐसे में सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणवीर ने पहले कहा विक्की और उनके लुक्स काफी मिलते हैं. दोनों टॉल डार्क एंड हैंडसम हैं. इसके बाद वह कहते हैं कि दोनों फेयरी टेल यानी कि सपनों की दुनिया में रह रहे हैं.
रणवीर सिंह कहते हैं, “विक्की और मैं दोनों ही मम्मी के लाडले हैं. हम दोनों करण जौहर की फिल्म तख्त में साथ में काम करने वाले थे क्योंकि हम दोनों के लुक्स एक जैसे हैं. हम दोनों टॉल, डार्क और हैंडसम हैं.”
औकात से बाहर लड़कियों से की शादी –
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे