खेल

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा आज मुमकिन, मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी…

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सोमवार (12 सितंबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार सोमवार दोपहर के बाद भारतीय चयनकर्ताओं की एक बैठक होने वाली है. इस बैठक में 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा.

भारतीय चयनकर्ता एशिया कप 2022 के सुपर- 4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका से मिली हार की भी समीक्षा करेंगे. इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि एशिया कप 2022 में टीम में जगह बनाने से चूकने वाले मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी तय है.

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम एशिया कप खिताब जीतने में सफल नहीं रही. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजों ने ज्यादा निराश किया. टीम के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात विराट कोहली की फॉर्म में वापसी थी.

जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल हुए फिट –

जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. बुमराह और पटेल चोटिल होने की वजह से एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार दोनों गेंदबाजों ने अपनी फिटनेस हासिल कर ली है. दोनों गेंदबाजों ने बेंगुलरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन करेंगे कप्तानी –

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसमें टीम इंडिया के सभी नियमित सदस्य खेलेंगे.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी होगी. अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन घरेलू सरजमीं होने वाले वनडे सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण कार्यवाहक कोच बन सकते हैं. वहीं, ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है.

रवींद्र जडेजा के नाम पर नहीं होगा विचार –

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें घुटने की चोट की सर्जरी करानी पड़ी. जडेजा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल और दीपक हुडा ले सकते हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button