REC PDCL Recruitment 2022: बिजली विभाग में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की नवरत्न कंपनी आरईस लिमिटेड के स्वामित्व वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी पॉवर डेवेलपमेंट एण्ड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसी पीडीसीएल) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
कुल पदों की संख्या 30 है. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज 12 सितंबर 2022 है. बता दें कि कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन (सं.RECPDCL/HR/2022/4) के अनुसार, विभिन्न विभागों में सीनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है.
यह भर्तियां तीन वर्ष के लिए की जानी है. हालांकि इस अवधि को उम्मीदवार के प्रदर्शन और कंपनी की आवश्यकता के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
जानें आवेदन डिटेल –
- सबसे पहले आरईसी पीडीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट recpdcl.in पर विजिट करना होगा.
- यहां करियर सेक्शन में जाकर सीनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा.
- इसमें अपने नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, आदि के विवरणों को भरकर सब्मिट करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- सबसे आखिरी में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लें.
जरूरी योग्यता –
आरईसी पीडीसीएल में सीनियर एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में फुल-टाइम बीई/बीटेक होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे