अन्‍यछत्तीसगढ़भिलाई

वेस्ट जोन सीनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता 13-16 सितंबर तक होगा आयोजित…

भिलाई / वेस्ट जोन सीनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता जो भावनगर (गुजरात) में 13 सितंबर 16 सितंबर तक आयोजित होनी है जिसमें छत्तीसगढ़ पुरुष टीम भाग लेने हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वधान में दिनांक 01/08/2022 से पंत स्टेडियम सेक्टर 1बास्केटबॉल ग्राउंड में आयोजित की गई थी।

प्रशिक्षण शिविर में 16 खिलाड़ि शामिल हुए जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के 4, दुर्ग जिला से 1, रायपुर जिला से 2 , राजनांदगांव जिला से 2 एवं साउथ ईस्टर्न सेंटर रेल्वे से 7 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं । यह प्रशिक्षण शिविर अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक ,

एवं भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत आर एस गौर जी ने दिनांक 1 सितंबर से 5 सितंबर तक प्रशिक्षण शिविर लिया , प्रीतम दास साउथ ईस्टर्न सेंटर बिलासपुर ने टीम का प्रशिक्षण 5 सितंबर से प्रारंभ किया। मिथिलेश सिंह ठाकुर बीएसएनएल सहायक प्रशिक्षण के रूप में प्रशिक्षण दे रहें। टीम इस प्रकार है

1. सिद्धार्थ सिंह

2. एस वसंथम

3. रामा कृष्णन एम

4. लुमेंद्र साहू

5. ए संतोष सभी (साउथ ईस्टर्न सेंटर रेल्वे) बिलासपुर

6. किरण पाल सिंह दुर्ग जिला

कप्तान)

7. रजत श्रीवास्तव राजनांदगांव जिला

8. आशीष सिंह ( बीएसपी)

9. सलीम अली ( बीएसपी)

10. ऋषभ जायसवाल ( बीएसपी)

11. अरविंद रजक (राजनांदगांव जिला)

12 . भानुप्रताप (रायपुर जिला)

प्रशिक्षक: प्रीतम दास साउथ ईस्टर्न सेंटर रेल्वे बिलासपुर मिथिलेश सिंह ठाकुर (बीएसएनएल)। टीम की घोषणा करते हुए आयोजन के आयोजनकर्ता भिलाई इस्पात संयंत्र बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर जी ने खिलाड़ियो को प्रोत्साहित किया।

उनको जितने की अग्रिम बधाई दी साथ ही साथ आगे खिलाड़ियों की सुविधाओं को और बेहतर करने का भरोसा दिलवाया, भिलाई इस्पात संयंत्र बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव  परविंदर सिंह जी जो भूतपुर्व बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके है उन्होंने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खिलाडियों से अच्छे रिजल्ट की उम्मीद जताई ।

इस उपल्क्ष में छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ की सचिव श्रीमती अनिता पटेल जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के चयनकर्ता एवं अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक आर एस गौर,सरजीत चक्रवर्ती बीएसपी बालिका वर्ग के प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे । छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन जी ,भिलाई इस्पात संयंत्र के खेल विभाग के अधिकारी सही राम जाखड़ जी(डी जी एम ) का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button