दुर्ग / छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के जामुल पटवारी नीलकमल सोनी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जामुल पटवारी नीलकमल सोनी लगातार कई वर्षों से जामुल क्षेत्र में कार्यरत थे तथा इनके ऊपर पहले भी कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगते आए हैं ।
जिसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को की गई थी जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। प्रार्थी ने एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की थी कि नामांतरण एवं ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में नील कमल सोनी पटवारी 13 बटा 18 जामुल जिला दुर्ग द्वारा रिश्वत की मांग की गई।
शिकायत का सत्यापन होने पर 8 सितंबर को आरोपी नील कमल सोनी पटवारी जामुल जिला दुर्ग को प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की रकम लेते हुए पटवारी कार्यालय जामुल से पकड़ा गया आरोपी के विरुद्ध धारा 7 (क) 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे