अपराधछत्तीसगढ़जुर्मदुर्ग

आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा लगातार की जा रही है पैदल पेट्रोलिंग

दुर्ग / पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा स्वयं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा के साथ 20 से अधिक जवानों के द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ अहिवारा क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की गई।

जिसमे अहिवारा बस स्टैंड से होते हुए यह फूट पेट्रोलिंग अहिवारा बाजार में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से संवाद के माध्यम से शिकायतें सुनी, एवं उन शिकायतों का त्वरित निराकरण हेतु थाना प्रभारी को आदेशित किया।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा अपने दल-बल के साथ करीबन 03 किलोमीटर की पैदल पेट्रोलिंग करते हुए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस एवं आम जनता तथा जनप्रतिनिधि ने मिलकर पूरे क्षेत्र की पैदल पेट्रोलिंग की।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा अपना मोबाइल नंबर शेयर किया और कहा आपको कभी भी किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर आप मुझे स्वयं कॉल कर सकते हैं, समस्या का समाधान किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा यह अभियान लगातार हर अनुविभाग में वार्ड वार जनता से सीधे संवाद हेतु लगातार जारी है।
राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों /चौकी प्रभारियों के द्वारा जनता में सुरक्षा की भावना आए तथा असामाजिक तत्वो में कानून का भय का वातावरण बना रहे।

शाम 6 बजे से विशेष अभियान चलाया गया। जिसमे क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग के माध्यम से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, अड्डे बाजी, शराबखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने – अपने अनुभाग व थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु भीड़-भाड़ वाले इलाको, सार्वजनिक जगह पर बाइक एवं पैदल पेट्रोलिंग के माध्यम से कार्यवाही की गई।

गुण्डा बदमाशों, चाकूबाजों, अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, पुराने अपराधिक तत्वों, सहित हाल ही में जेल से रिहा हुये बंदियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

इसके अतिरिक्त सूनसान स्थान, तालाब किनारे एवं शहर के आउटर क्षेत्रों में जमवाड़ा लगाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग सहित संदिग्ध व्यक्तियों के बैग, थैले पाकेट एवं वाहनों की डिक्की को भी लगातार चेक किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button