Site icon जनता की कलम

Corona Variants : सामने आया कोरोना का सबसे खतरनाक वेरिएंट, अब हर महीने आपको एक बार संक्रमित करेगा यह वायरस!

Corona Variants : सामने आया कोरोना का सबसे खतरनाक वेरिएंट, अब हर महीने आपको एक बार संक्रमित करेगा यह वायरस!

Corona Virus New Variant: कोरोना वायरस का खतरा पिछले 3 साल से बना हुआ है. यह वायरस जाने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब तक इसके कई वेरिएंट आ चुके हैं. हर वेरिएंट पिछले वाले से अलग होता है.

हाल ही में कोविड-19 का एक नया वेरिएंट पकड़ में आया है. इसका नाम ओमिक्रॉन वीए.5 है. अमेरिका के एक्सपर्ट्स ने इसपर स्टडी करते हुए जो खुलासे किए हैं वो काफी चौंकाने वाले हैं.

उनका कहना है कि ये वेरिएंट हर महीने इंसान को अपनी चपेट में ले सकता है. वैज्ञानिकों ने ये चेतावनी सिर्फ अमेरिकी नहीं बल्कि दुनिया के सभी लोगों को दी है. आइए जानते हैं इस वेरिएंट के बारे में विस्तार से.

तेजी से करता है अटैक

ओमिक्रॉन बीए.5 (Omicron BA.5) को लेकर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यह नया वेरिएंट पिछले के अन्य वेरिएंट की तुलना में काफी तेजी से फैलता है. जहां पहले एक बार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लोगों को इस वायरस से इम्युनिटी मिल रही थी,

वहीं इस मामले में ऐसा नहीं हो रहा है. नया वेरिएंट कुछ ही हफ्तों में बार-बार पीड़ित को अपनी चपेट में ले रहा है. इसके म्युटेंट से ज्यादा जल्दी फैलने के लक्षण मिले हैं.

डॉक्टरों ने बताया, जानलेवा नहीं

तेजी से फैलने के खतरे के बीच इस वेरिएंट की सबसे खास बात ये है कि यह जानलेवा नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के चीफ हेल्थ ऑफिसर एंड्रू रॉबर्ट्सन ने इस वेरिएंट को लेकर कहा है कि पहले कहा जा रहा था कि जिन लोगों को वैक्सीन लग गई है,

उन्हें कोरोना प्रभावित नहीं करेगा. लेकिन ऐसा नहीं है. ऐसे लोग भी संक्रमित होने लगे हैं. इस वेरिएंट के साथ अच्छी बात ये है कि ये जानलेवा नहीं है. इससे पीड़ित होने पर कुछ दिन फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं, लेकिन फिर आदमी ठीक हो जा रहा है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

R.O. No. - 13538/41

  • R.O. No. - 13538/41

https://jantakikalam.com 

Exit mobile version