अपराधदेश

17 साल की छात्रा का मर्डर, अपराधियों ने अगवा किया फिर चाकू घोंपकर किया मौत के हवाले…

कुजेशर / गया के इमामगंज थाना क्षेत्र के कुजेशर गांव से स्कूल के लिए निकली 17 वर्षीय युवती का एक दिन बाद शव मिला है। वह शनिवार से लापता थी। परिजनों का कहना है कि वह साइकिल से स्कूल गई थी पर वह नहीं लौटी। युवती की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर की गई है।

परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद उसके शरीर पर तेजाब भी डाल गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवती का शव थाना क्षेत्र के बगिया गांव के फुलेलडी गांव के आहर से बरामद किया गया है। वहीं इस घटना की भनक लगते ही शाम को आक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे 69 पर डुमरिया मोड़ के पास मृतक का शव रख कर प्रदर्शन किया।

वही एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। डेड बॉडी पुरानी होने के कारण यह पता नहीं चल सका है कि युवती पर तेजाब डाला गया है या नहीं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा। इमामगंज एसडीपीओ और थानाध्यक्ष नैयर एजाज ने पीड़ित परिवार को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया और भरोसा दिलाया कि घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लेगी। इसके बाद जाम हटाया गया।

दरअसल रविवार को बगिया गांव के फुलेलडी आहर से एक अज्ञात युवती का पुलिस ने शव बरामद किया गया था। आसपास के ग्रामीणों को दिखाने के बाद शव की पहचान नहीं हो सकी थी। वहीं देर शाम को मृतक के परिजनों ने सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से सोनम की पहचान की।

पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया था –

इस बीच इमामगंज पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया था। वहीं जब सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर मृतक का शव इमामगंज लाया गया तो लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क जाम कर दिया।

इधर मृतक युवती की पहचान यूपी के फैजा बाद जिला के भौवपूर गांव निवासी 17 वर्षीय सोनम कुमारी पिता लल्लन साव के रूप में की गई है। सोनम कुमारी कुजेशर गांव में अपने नाना घूरन साव के यहां बचपन से ही रह कर पढ़ाई कर रही थी।

स्कूल से कुछ कागजात लाने की बात कहकर घर से निकली थी –

वह तीन सितंबर को अपने नाना-नानी से यह कह कर निकली थी कि वह रानीगंज प्लस टू स्कूल से कुछ कागजात लाने जा रही है। वह करीब तीन सितंबर को 10 बजे साइकिल से निकली थी। लेकिन वह देर शाम तक नहीं लौटी। परिजनों ने सोनम को की छानबीन की थी। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका था।

इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना 4 सितंबर को पुलिस को दी थी। इसके बाद ही सोनम का शव बगिया गांव के फुलेलडीह आहार से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया था। इधर इस घटना को लेकर मृतिका के मामा ने आरोप लगाया है कि युवती को चाकू मारकर हत्या की गई है। और हत्या के बाद उसके ऊपर एसिड डाला गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button