अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

सुने मकान मे सोने चांदी के जेवरो की चंद घंटो में चोरी का हुआ बड़ा खुलासा…

दुर्ग / प्रार्थी प्रवीण कुमार आ० प्रभाकर नारायण श्रीपाल उम्र 49 साल सा० यावादीप सिंग नगर सिन्धु भवन गार्डन के पास थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग छ०० ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.09.2022 को वह अपने बड़े भाई के घर गणेश उत्सव मनाने के लिए गया था ।

रात वही रुक गया या दिनांक 04.09.2022 को सुबह 10.00 बजे वापस आकर देखा तो घर के पीछे कमरे का ग्रील व कांच तोड़कर कोई अज्ञात चोर आलमारी में रखे सोने व चांदी का ज्वेलरी ( अपहृत सम्पति जुमला कीमती लगभग 500000 रूपये) को चोरी कर ले गया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध 194/22 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अति पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक मिलाई नगर जिला दुर्ग को अवगत कराया गया वरि० अधिकारियो के निर्देशन पर टीम गठित की गयी।

पूर्व में वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा थाना क्षेत्रार्न्तगत अपराध नियंत्रण हेतु अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसका पालन थाना क्षेत्रार्न्तगत किया जा रहा था विभिन्न स्थलों में जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है तत्काल गठित टीम द्वारा घटना स्थल के समीप के सभी कैमरा चेक किया गया ।

जिसमे 03 बालक और 01 वालिका का फुटेज मिला जिसे मुखबिरों में फैलाया गया आरोपी पतातलाश हेतु सउनि सुरेश पाण्डेय के नेतृत्व में हमराह स्टाफ आर0 1566 आयेश सिद्धीकी, आरण दुर्गेश सिंह 761, आर0 राजेश सिन्हा 1212, आर0 रितेश यादव 39, आर0 भुपेन्द्र 494, आर0 12 रवि यादव व चालक आर0 596 गगनदीप गिरी के साथ टीम रवाना की गई।

इलाकालाजा भ्रमण के दौरान मुखबिर के जरिये सुचना मिला कि 03 बालक व 01 बालिका को घटना दिनांक को बाबादीप सिंह नगर तरफ देख गया था एवं मुखबिर के बताये हुलिया के आधार के पर पतातलाश करने पर 03 संदेही चालक वैशाली नगर कालेज के पास मिले ।

जिन्हें घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया मुताबिक जिन्हें घटना के संबंध में पुछने पर हिल हवाला करने लगे, 03 संदेही चालको को सघन पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को अपनी सहयोगी मित्र अपचारी चालिका के साथ कारित करना स्वीकार किया।

जिनके द्वारा चोरी किये आभूषण को समक्ष गवाहो के जन्त कर रुकता पुलिस लिया गया। दिनांक 05.09.2022 को 03 नफर अपचारी बालक, 01 नफर अपचारी बालिका को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button