
दुर्ग / जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन में पदस्थ औषधि निरीक्षकों के द्वारा फर्मों का सतत् रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। अगस्त माह 2022 में कुल 94 फर्मों का निरीक्षण औषधि निरीक्षकों द्वारा किया गया।
जिसमें 10 फर्मों से कुल 18 नमूने (सिप्रोफ्लाक्सासिन टेबलेट, औफ्लॉक्सासिन एवं ऑर्निडाजोल टेबलेट, औफलॉक्सासि टेबलेट, कोस्वेट-जीएम क्रीम, वॉयसोलोन 10 टेबलेट, ओ2एम, नॉरकफ- ए, उडॉन सिरप, कोफारेस्ट-पीडी, मेट्रोजील इंजेक्शन, निसीप प्लस, डिनैक्स टेबलेट,
पा 650 टेबलेट, मोंटडेर एल टेबलेट, जैकोफ्लॉक्स ओ जेड टेबलेट, नोलगिप्टिन एम एफ 500 ईआर टेबलेट, सेरेटियोजाईम पीडी, प्रेगसस्टेन एस आर ) औषधि व प्रसाधन सामग्री के जांच हेतु नमूने संकलित किये गए हैं, जिसे जांच हेतु भेजा गया है। निरीक्षण में 03 फर्मों को विभाग द्वारा निलंबित किया गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे