Mouni Roy: लाइट पिंक फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस मे मौनी रॉय का ये रॉयल अंदाज जीत लेगा दिल…

मौनी रॉय अपने यूनिक ड्रेसअप और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर मौनी रॉय ने पिंक फ्लोरल ड्रेस में धमाल मचा दिया…
1/8
पूरा पढ़ेंबहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, फिल्म की स्टार कास्ट पूरे जोश के साथ फिल्म के प्रमोशन में जुट गई है। मौनी रॉय आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ लगातार मूवी का प्रमोशन करती दिखाई दे रहीं हैं।
2/8
पूरा पढ़ेंमौनी रॉय इन लेटेस्ट फोटोज़ में लाइट पिंक फ्लॉवर प्रिंटेड आउटफिट में बला की हसीन नजर आ रहीं हैं, जिनमें उनके साथ उनका डॉगी भी नजर आ रहा है।
3/8
पूरा पढ़ेंमौनी रॉय इस ट्रेडिशनल आउटफिट में एक सोफे पर बैठ एक से बढ़कर एक पोज़ देती नजर आ रहीं हैं। मौनी की ये ड्रेस पिचिका के हाउस की वॉर्डरोब से ली गई है। उन्होंने इसे मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीमअप किया।
4/8
पूरा पढ़ेंगोलेचा ज्वेल्स की ज्वेलरी में मौनी रॉय फैन्स को दीवाना बनाती नजर आईं, इस दौरान जिसने भी उन्हें देखा वो बस देखता ही रह गया।
5/8
पूरा पढ़ेंकिसी इनडोर सेटअप में ये पोज़ देते हुए मौनी रॉय ने गले में हैवी नेकलेस पहना था और उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ दिया।
6/8
पूरा पढ़ेंमौनी ने अब तक कई टीवी शोज़, रिएलिटी शोज़, म्यूज़िक वीडियोज़, आइटम सॉन्ग्स और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
7/8
पूरा पढ़ेंमौनी ने बोल्ड स्मोकी आई शैडो, डार्क रेड लिप शेड, लैशेज पर मस्कारा, ब्लश किए हुए गाल, ऑन-फ्लेक ब्रो, शार्प कॉन्टूरिंग और बीमिंग हाइलाइटर के साथ खुद को तैयार किया। (Instagram)
8/8
पूरा पढ़ेंइससे पहले मौनी रॉय ब्लैक एंड गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद क्लासी लुक में नजर आईं थीं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे