
BJP नेता और रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने BJP नेता को 3 गोली मारी। बदमाश 3 बाइक और 2 कारों में सवार होकर आए थे। हत्या जमीनी विवाद के चलते हुई है। मामला भरतपुर के जघीना गेट इलाके का रविवार रात 10:45 बजे का है। इधर, BJP नेता के रिश्तेदार ने सोमवार सुबह आत्मदाह करने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता कृपाल सिंह रात साढ़े 10 बजे सर्किट हाउस से कार से अपने रेलवे स्टेशन स्थित घर लौट रहे थे। बाइक और कारों में आए बदमाशों ने जघीना गेट पर कृपाल की कार को रोक लिया ।
गाड़ी रोकते ही उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां मार दी। गंभीर घायल कृपाल को पंकज, आदित्य व लोकेंद्र ने आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सांसद रंजीता के करीबी नेताओं में थे-
कृपाल सांसद रंजीता कोली के करीबी थे। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और जोगिंदर सिं अवाना से भी उनकी नजदीकियां थी। कृपाल काफी समय से भरतपुर में जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम कर रहे थे। वे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जैसे संगठनों के सदस्य रहे थे।
उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी, जिसे फिलहाल बंद किया हुआ था। उनकी बेटी उपासना सोगरवाल 2018 में आरडी गर्ल्स कॉलेज ABVP से प्रेजिडेंट रह चुकी हैं। कृपाल के पिता का नाम रामभरोसी था। जिनकी रेलवे में नौकरी थी। छोटा भाई रविंद्र पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है।
BJP जिलाध्यक्ष ने पपला गुर्जर गैंग पर शक जताया –
BJP जिलाध्यक्ष शैलेष सिंह ने कहा- कुछ दिनों पहले पुलिस ने पपला गुजर के गुर्गे की भरतपुर में होने की पुष्टि की थी। हो सकता है उस मूवमेंट से इस हत्याकांड के तार जुड़े हुए हों। भरतपुर पुलिस को उस एंगल से खंगालना चाहिए। कृपाल की कार के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। यह किसी प्रोफेशनल बदमाश का काम है।
CCTV खंगाल रही पुलिस –
ASP अनिल मीणा ने कहा कि कृपाल सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी। कृपाल के शरीर में करीब 3 गोलियां लगी हैं। CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिश्तेदार ने की आत्मदाह की कोशिश –
बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कृपाल के रिश्तेदार छुट्टन ने अपने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। हालांकि उसे रोक लिया गया।
बाप-बेटे समेत 11 पर आरोप –
कृपाल सिंह के भाई सतवीर सिंह ने सोमवार सुबह मथुरा गेट थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में कुंवरजीत, उसके बेटे कुलदीप सिंह, विजयपाल, हरपाल, वीरो, प्रभाव, शेर सिंह, मौना, सुधांशु गौड़, कौशल, योगराज पर हत्या का आरोप लगाया।
जमीन को लेकर कुलदीप और कृपाल के बीच विवाद चल रहा था। बाप-बेटे आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं। SP श्याम सिंह ने कहा कुलदीप की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे