देशराजनीति

‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022’ के 45 विजेताओं से PM मोदी करेंगे मुलाकात…

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षक दिवस के अवसर पर आज शाम 4ः30 बजे अपने आवास ‘7 लोक कल्याण मार्ग’ पर ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022’ के विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, ‘शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार का उद्देश्य देश के कुछ बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाना और उनका सम्मान करना है,

जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से न केवल स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि  अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है.’ राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मेधावी शिक्षकों को सार्वजनिक मान्यता प्रदान करता है.

इस वर्ष पुरस्कार के लिए देश भर से 45 शिक्षकों का चयन तीन चरणों की एक कठोर और पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर चयनित पुरस्कार विजेताओं को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022’ से सम्मानित करेंगी.

चयनित शिक्षक हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना सहित अन्य क्षेत्रों से हैं. यह कार्यक्रम नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा और दूरदर्शन और शिक्षा मंत्रालय के स्वयं प्रभा चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय तीन चरणों वाली कठोर और पारदर्शी ऑनलाइन चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए हर साल 5 सितंबर को विज्ञान भवन में एक समारोह का आयोजन करता रहा है. देश भर में शिक्षक दिवस दार्शनिक-लेखक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन, की याद में मनाया जाता है,

जिनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है. शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा 1962 में देश के पूर्व राष्ट्रपति और सभी शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए शुरू हुई थी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button