छत्तीसगढ़दुर्ग

पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा विजुअल पुलिसिंग एवं सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत नागरिकों से संवाद लगातार जारी…

दुर्ग / पुलिस अधीक्षक डॉ . अभिषेक पल्लव के द्वारा जामगांव – आर में पुलिस जन – चौपाल लगाया गया। जन चौपाल कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंत साहू , पुलिस लाईन डीएसपी निलेश द्विवेदी , यातायात डीएसपी गुरजीत सिंग , रक्षित निरीक्षक रमेश चंद्रा , के जामगांव – आर आगमन पर किसान चौक में ग्रामवासियों व व्यापारी संघ के द्वारा जोशिले अंदाज से पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया गया।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा किसान चौक में माल्यार्पण पश्चात पैदल पेट्रोलिंग ग्रामवासियों , व्यापारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पेट्रोलिंग करते डोगिंया तालाब पहुंचकर तैराकी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिग्गविजय यादव निवासी पुरई , द्वितीय स्थान लोकेश रिगरी ,

तृतीय स्थान सिद्धार्थ ओझा , महिला वर्ग प्रथम स्थान चंद्रकला ओझा , द्वितीय स्थान भूमिका ओझा , तृतीय स्थान मानसी डहरिया एवं खुर्सी दौड महिला प्रथम स्थान श्रीमती मालती साहू , द्वितीय स्थान श्रीमती त्रिवेणी साहू , तृतीय स्थान कुमारी मंजू साहू को पुस्कार वितरण किया गया ।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा तत्पश्चात् कलामंच बाजार चौक जामगांव – आर में पुलिस जन – चौपाल लगाया गया जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को ऑनलाईन ठगी , एटीएम फ्राड , सायबर अपराध , गुड टच , महिला संबंधी अपराध , यातायात नियमों का पालन करने लोगों को जगरूक कर उपस्थित नागरिकों को रक्षा टीम के द्वारा अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बता कर डाउनलोड कराया गया।

उपस्थित महिला पुरुष ग्रामीणों से शिकायत के संबंध में पूछताछ किया । कार्यक्रम दौरान महिलाओं का खुर्सी दौड कार्यक्रम रखा गया , उपस्थित ग्रामवासियों के द्वारा पुलिस जन चौपाल की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक से अपील की गई थी आगे भी इसी तरह से कार्यक्रम किया जाना चाहिए।

उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ए के देवांगन , सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र तारम , प्रधान आरक्षक रामसहाय साहू , आरक्षक महेंद्र बंजारे , जयप्रकाश साहू , राजीव दुबे , सरवन साहू , तीलेश साहू खिलेश कुर्रे , वेद प्रकाश साहू , भपेंद्र साहू , टोपेंद्र निर्मलकर , राजेश्वर ठाकुर , भीषम करैत , डेमन साहू , वासुदेव यादव महिला आरक्षक किरण सोनकर विशेष योगदान रहा ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button