Insurance Policy : इरडा तय करेगा पहले प्रीमियम पर कमीशन, क्या अब सस्ती हो जाएंगी जीवन बीमा पॉलिसी…
बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए नियमों में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत प्रीमियम पर लगने वाले कमीशन की राशि तय की जा सकती है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे बीमा पॉलिसी भी सस्ती हो जाएंगी.
इरडा ने एक मसौदा पेपर तैयार किया है, जिसमें कहा गया है कि जीवन बीमा पॉलिसी पर हाई कमीशन की वजह से इसका प्रीमियम काफी बढ़ जाता है. नियामक ने इस कमीशन की राशि तय करने का फैसला किया है. मसौदे के अनुसार, बीमा कंपनियों की ओर से इंटरमीडियरीज को दी जाने वाली कमीशन की राशि को करीब 80 फीसदी तक कम कर दिया जाएगा.
इरडा ने कहा है कि खुदरा रेगुलर प्रीमियम पॉलिसीज पर पहले साल लगने वाले कमीशन को अब 20 फीसदी पर तय कर दिया जाएगा. अभी तक पहले साल प्रीमियम में से 35 फीसदी तक राशि कमीशन के रूप में जाती है. अगर मसौदे में शामिल प्रस्तावों को बिना किसी संशोधन के स्वीकार कर लिया जाता है तो आने वाले समय में जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमयम में बड़ी गिरावट आ सकती है.
पॉलिसीधारकों को क्या लाभ होगा –
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट की प्रोफेसर मोनिका हलान ने कहा, यह लंबे समय से पेंडिंग सुधार है. बीमा पॉलिसी पर कमीशन काफी ज्यादा था, जिससे बीमा एजेंट बड़ी संख्या में पॉलिसी बेचने के लिए ग्राहकों को प्रलोभन देते थे. उन्हें शुरुआत में पॉलिसी सरेंडर करने पर भारी नुकसान की बात कहते थे, क्योंकि एजेंट को मोटा कमीशन भी शुरुआती वर्षों में ही मिलता है.
रिन्यूवल पर बढ़ाया कमीशन –
इरडा ने अपने मसौदा पेपर में कहा है कि लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्यूवल पर रेगुलर प्रीमियम पर कमीशन को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी किया जाएगा. प्योर रिस्क पॉलिसीज पर अभी पहले साल के प्रीमियम पर 40 फीसदी तक कमीशन होता है.
इसके बाद पॉलिसी रीन्यू कराने पर भी कमीशन देना होता है. इरडा ने कमीशन की राशि घटाने की बात कही है जिससे ग्राहकों को कम प्रीमियम पर पॉलिसी उपलब्ध हो सकेगी.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे